विज्ञापन

NDTV का स्पेशल शो 'दो दूनी चार': BJP से नीतीश को नया ऑफर!

NDTV के स्‍पेशल शो 'दो दूनी चार' में आज चर्चा करेंगे दिल्ली की गर्मी, महाराष्‍ट्र की सियासर, राणा सांगा पर संग्राम और बीजेपी से बिहार के सीएम नीतीश कुमार को मिले नए ऑफर पर. बिहार में चुनाव का काउंडान शुरू हो गया है, इधर दिल्‍ली में भी गर्मी नए रिकॉर्ड कायम कर रही है.

NDTV का स्पेशल शो 'दो दूनी चार': BJP से नीतीश को  नया ऑफर!
महाराष्ट्र की सियासत में तहव्वुर की एंट्री!
नई दिल्‍ली:

महाराष्ट्र की सियासत में तहव्वुर राणा की एंट्री हो गई है... कई बयान सामने आ रहे हैं. इधर, बढ़ते पारे के बीच दिल्ली वालों को सीएम रेखा गुप्‍ता ने नई गारंटी दी है. आज 'दो दूनी चार' शो में हम इनके साथ-साथ दो और खबरों की तह तक जाएंगे. NDTV इंडिया पर खास शो- दो दूनी चार में हम हर दिन आपके शहर से ग्राउंड रिपोर्ट का अनूठा प्रयोग करते हैं. इस कार्यक्रम में दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी और बिहार, से हमारे रिपोर्टर आपको दिन की सबसे चर्चित खबर का हर ऐंगल समझाते हैं. हम खबरों की तह तक जाते हैं और सच्चाई आप तक लाते हैं. 

गर्मी पर दिल्ली वालों को सीएम की नई गारंटी

महाराष्ट्र की सियासत में तहव्वुर की एंट्री!

राणा सांगा का नाम वोट का संग्राम!

BJP से नीतीश को नया ऑफर!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: