बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने 'एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया कैंपेन' को लॉन्च किया.
नई दिल्ली:
'एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया कैंपेन' के चौथे सीजन का लक्ष्य 'मेरे 10 गज' को अमल में लाने का है. एनडीटीवी के इस अभियान के तहत आप भी अपनी 10 गज की कहानियां हमसे साझा कर सकते हैं. इसके लिए आपको NDTV.COM/SWACHHINDIA में लॉन इन करने की जरूरत होगी. इसके साथ ही आप हमें #MERE10GUZ पर ट्वीट भी कर सकते हैं. हमारे इस कैंपेन के एम्बेसडर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन हैं, जिन्होंने हमारे इस कैंपेन के चौथे सीजन को लॉन्च किया. हमारा यह कैंपेन सफाई, कचरे की छंटाई और कम्पोस्टिंग के विषयों पर केंद्रीत है.
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने 'एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया कैंपेन' को लॉन्च किया.
अमिताभ बच्चन ने लोगों को बताया कैसे अपने 10 गज को हम साफ रख सकते हैं. उन्होंने बताया कि अपने 10 गज के कचरे की छंटाई करके हम स्वच्छ भारत का हिस्सा बन सकते हैं.
'एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया कैंपेन' के एम्बेसडर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा कि स्वच्छ भारत के लिए बच्चों की भूमिका अहम है.
कोलकाता के श्री श्री स्कूल के बच्चे फूड वेस्ट और ड्राई वेस्ट जैसे पेपर, प्लास्टिक, ग्लास, फाउल्स आदि के महत्व को जानते हैं.
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने 'एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया कैंपेन' को लॉन्च किया.
अमिताभ बच्चन ने लोगों को बताया कैसे अपने 10 गज को हम साफ रख सकते हैं. उन्होंने बताया कि अपने 10 गज के कचरे की छंटाई करके हम स्वच्छ भारत का हिस्सा बन सकते हैं.
'एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया कैंपेन' के एम्बेसडर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा कि स्वच्छ भारत के लिए बच्चों की भूमिका अहम है.
कोलकाता के श्री श्री स्कूल के बच्चे फूड वेस्ट और ड्राई वेस्ट जैसे पेपर, प्लास्टिक, ग्लास, फाउल्स आदि के महत्व को जानते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं