नई दिल्ली:
लुटियन की दिल्ली में औरंगजेब रोड जल्द ही एपीजे अब्दुल कलाम रोड के नाम से जाना जाएगा। क्योंकि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएसमी) ने शुक्रवार को इस संबंध में अपनी मंजूरी दे दी है।
एनडीएमसी के उपाध्यक्ष करण सिंह तंवर ने कहा, 'समाज के कुछ वर्गों ने पूर्व राष्ट्रपति के प्रति श्रद्धांजलि के तौर पर इस रोड का नाम बदलने का अनुरोध किया था। यह मामला आज परिषद के सामने रखा गया, जिसने सर्वसम्मति से इस पर अपनी सहमति दे दी।' उन्होंने बताया कि एनडीएमसी अंतिम प्राधिकार है तथा पुन: नामकरण के लिए और किसी सांविधिक मंजूरी की जरूरत नहीं है।
परिषद के सदस्य और बैठक में मौजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'बधाई। एनडीएमसी ने औरंगजेब रोड का नाम बदलकर एपीजे अब्दुल कलाम रोड रखने का अभी फैसला किया है।'
गिरि ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'यह बताते हुए खुशी है कि एनडीएमसी ने आज औरंगजेब रोड का नाम बदलकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड रखने का निर्णय लिया। इस अभियान में समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद।'
एनडीएमसी के उपाध्यक्ष करण सिंह तंवर ने कहा, 'समाज के कुछ वर्गों ने पूर्व राष्ट्रपति के प्रति श्रद्धांजलि के तौर पर इस रोड का नाम बदलने का अनुरोध किया था। यह मामला आज परिषद के सामने रखा गया, जिसने सर्वसम्मति से इस पर अपनी सहमति दे दी।' उन्होंने बताया कि एनडीएमसी अंतिम प्राधिकार है तथा पुन: नामकरण के लिए और किसी सांविधिक मंजूरी की जरूरत नहीं है।
परिषद के सदस्य और बैठक में मौजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'बधाई। एनडीएमसी ने औरंगजेब रोड का नाम बदलकर एपीजे अब्दुल कलाम रोड रखने का अभी फैसला किया है।'
Congrats. NDMC jst now decided to rename Aurangzeb Road to APJ Abdul Kalam Road
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 28, 2015
बीजेपी सांसद महेश गिरि ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इतिहास की गलतियों को सुधारने के लिए औरंगजेब रोड का नाम बदलकर कलाम के नाम पर रखने पर विचार करने का उनसे अनुरोध किया था। गिरि ने कहा था कि यह कलाम के प्रति बिल्कुल उपयुक्त श्रद्धांजलि होगी।गिरि ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'यह बताते हुए खुशी है कि एनडीएमसी ने आज औरंगजेब रोड का नाम बदलकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड रखने का निर्णय लिया। इस अभियान में समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद।'
Happy to share that NDMC has today decided to rename AurangzebRoad as Dr APJ #AbdulKalamRoad. Thank u all for your support in this campaign!
— Maheish Girri (@MaheishGirri) August 28, 2015
औरंगजेब रोड इंडिया गेट के समीप ताज मानसिंह होटल से लेकर सफदरजंग रोड तक है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मिसाइल मैन, एपीजे अब्दुल कलाम, औरंगजेब रोड, एनडीएमसी, NDMC, Aurangzeb Road, APJ Abdul Kalam Road, Arvind Kejriwal