राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने छत्तीसगढ़ में भाजपा की एक महिला सांसद के बारे में कथित ‘अनुचित‘ टिप्पणी करने को लेकर राज्य के गृह मंत्री से स्पष्टीकरण मांगा है तथा उनसे टिप्पणी के लिए माफी मांगने कहा है.
छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने राज्य के सड़कों की जर्जर स्थिति का मुद्दा उठाया था और वीडियो बनाया था. इसके बाद राज्य के गृह और लोक निर्माण विभाग के मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पिछले सप्ताह कथित तौर पर पांडेय के ‘रूप‘ को लेकर टिप्पणी की थी.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोमवार रात अपने ट्वीट में कहा, ‘आयोग ने मामले का संज्ञान लिया है. अध्यक्ष रेखा शर्मा ने छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री को अनुचित टिप्पणी के लिए लिखित स्पष्टीकरण देने के लिए लिखा है. आयोग ने उनसे इन टिप्पणियों के लिए माफी मांगने भी कहा है.'
पिछले महीने छत्तीसगढ़ भाजपा के ट्विटर हैंडल ने पांडेय का एक वीडियो साझा किया था जिसमें वह अकलतारा विधानसभा क्षेत्र में एक सड़क पर गड्ढे दिखाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और लोक निर्माण विभाग के मंत्री साहू की इसके लिए आलोचना की थी.
@NCWIndia has taken cognizance of the matter. Chairperson @sharmarekha has written to Home Minister, Chhattisgarh to tender a written explanation for the inappropriate remarks. The Commission has also asked in the letter to apologize for the comments made. https://t.co/RwcyRmUkAa
— NCW (@NCWIndia) October 3, 2022
बाद में 30 सितंबर को साहू से बिलासपुर में जब संवाददाताओं ने राज्य में सड़कों की स्थिति को लेकर सवाल किया तब उन्होंने कहा, ‘यह रोड खराब है कहकर सरोज पांडेय ने विगत दिनों एक गड्ढ़े में रोड में ‘चार्मिंग फेस' डलवाई थी.'
साहू ने कहा था ‘निर्माण के लिए यदि कोई सड़क खोदी जाती है तब उसमें गड्ढा होना स्वाभाविक है. सड़कों का निर्माण रातों-रात नहीं हो सकता. जिस तरह से गड्ढों के साथ सड़क पर खड़े होकर तस्वीरें ली गई थी, उसी तरह चिकनी सड़कों पर भी तस्वीरें खिंचवाना था. इससे लोगों को ज्यादा अच्छा लगेगा.'
जब उनसे पूछा गया कि चार्मिंग फेस से उनका क्या मतलब है, तब मुस्कुराते हुए मंत्री ने कहा, ‘वह सड़क की चार्मिंग की बात कर रहे हैं. इनकी (भाजपा नेताओं की) खराब सड़कों पर फोटो खिंचवाने की आदत है. हमारी सड़क पर जहां चार्मिंग दिख रहा है, चिकनी दिख रही है वहां भी खिचवाएं.'
मंत्री की टिप्पणी को लेकर भाजपा सांसद सरोज पांडेय ने ट्वीट किया था, ‘नारी को नारायणी मानने वाले इस महान राष्ट्र में कांग्रेस की नारी विरोधी मानसिकता ने ही उन्हें शून्य पर पहुँचा दिया है. क्या प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी जी के बारे में भी आपके यही विचार हैं? '
उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा था कि क्या राजनीति की निम्नता इस स्तर पर होगी. पांडेय ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को इस मामले में संज्ञान लेने का आग्रह किया था.
शर्मा ने पांडेय के ट्वीट को रीट्वीट कर कहा था, 'यह वास्तव में दुखद है जब ये जन प्रतिनिधि महिलाओं को उनके शारीरिक रूप और रूप से परे नहीं देख सकते हैं. एक विपक्षी नेता विकास का मुद्दा उठा रही है और यह सज्जन उनके लुक पर कमेंट कर रहे हैं.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं