NCP का महाराष्ट्र सरकार में शामिल होना शिंदे के मुख्यमंत्री पद खोने की शुरुआत: संजय राउत

राउत ने यह भी कहा कि राकांपा का सरकार में शामिल होना और पार्टी में बगावत कोई राजनीतिक भूकंप नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘इस घटनाक्रम को ट्रिपल इंजन (सरकार के आकार लेने) के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. दो इंजन में से एक विफल होने वाला है.’’

NCP का महाराष्ट्र सरकार में शामिल होना शिंदे के मुख्यमंत्री पद खोने की शुरुआत: संजय राउत

मुंबई: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता अजित पवार को उपमुख्यमंत्री के रूप में शामिल करना एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री पद खोने की प्रक्रिया की शुरुआत है. मुंबई में पत्रकारों से बातचीत में राउत ने दावा किया कि महाराष्ट्र को जल्द ही एक नया मुख्यमंत्री मिलेगा.

एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के तहत राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने रविवार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की, जबकि पार्टी के आठ अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. राउत ने कहा, ‘‘यह (शपथ ग्रहण समारोह) एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री पद खोने की शुरुआत है. उनके विधायक सदन के सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिए जाएंगे. इसके बाद भी (भाजपा के) सत्ता में बने रहने के लिए, अजित पवार और राकांपा विधायक सरकार में शामिल हो गए हैं.''

राउत ने यह भी कहा कि राकांपा का सरकार में शामिल होना और पार्टी में बगावत कोई राजनीतिक भूकंप नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘इस घटनाक्रम को ट्रिपल इंजन (सरकार के आकार लेने) के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. दो इंजन में से एक विफल होने वाला है.''

यह पूछे जाने पर कि क्या राकांपा प्रमुख शरद पवार को इस घटनाक्रम की जानकारी थी, राउत ने कहा, ‘‘उन्हें इसके बारे में सारी जानकारी थी.'' राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘लेकिन आपको भाजपा नेताओं से पूछना चाहिए, जो भ्रष्टाचार को लेकर हर दिन राकांपा नेताओं की आलोचना करते हैं.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये भी पढ़ें-