विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2021

शरद पवार समेत मंत्रियों की गाड़ी Race Track पर हुई पार्क, किरेन रिजिजू ने जताई नाराजगी

पुणे जिला सूचना अधिकारी ने घटना के लिए माफी मांगते हुए और एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि हालांकि एथलेटिक ट्रैक के पास सीमेंट कंक्रीट रोड का उपयोग करने के लिए केवल एक वाहन को अनुमति दी गई थी, अन्य वाहन अनुमति नहीं दिए जाने के बावजूद वहां पहुंचे.

शरद पवार समेत मंत्रियों की गाड़ी Race Track पर हुई पार्क, किरेन रिजिजू ने जताई नाराजगी
पुणे के शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शरद पवार और अन्य VIP ने अपनी कार ट्रैक पर पार्क कर दिए.
नई दिल्ली:

केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू (Union Sports Minister Kiren Rijiju) ने पुणे में एक बैठक के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) और महाराष्ट्र सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों द्वारा शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एथलीटों के लिए बनाए गए रेसिंग ट्रैक पर गाड़ी पार्क किए जाने पर नाराजगी जाहिर की है. रिजिजू ने पुणे के बीजेपी विधायक के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, "मैं व्यक्तिगत रूप से अपने देश में खेल और खेल नैतिकता के प्रति इस तरह के अनादर को देखकर बहुत दुखी हूं."

उन्होंने कहा, "वैसे भी हमारे देश में पर्याप्त खेल सुविधाओं की कमी है. सभी खेल केंद्रों को उचित देखभाल की जरूरत है."

बीजेपी से मुकाबले के लिए वैकल्पिक फ्रंट से कांग्रेस को बाहर नहीं रखा जा सकता : शरद पवार

पुणे के शिवाजीनगर निर्वाचन क्षेत्र के बीजेपी विधायक सिद्धार्थ शिरोले ने कल अपने ट्वीट में कहा था कि शरद पवार (जो भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व अध्यक्ष हैं) के अलावा खेल मंत्री सुनील केदार और राज्य मंत्री अदिति तटकरे ने भी शनिवार को पुणे के शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एथलीटों के लिए बने ट्रैक पर अपने वाहन खड़े किए थे.

पुणे के जिला सूचना अधिकारी ने घटना के लिए माफी मांगते हुए और एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि हालांकि एथलेटिक ट्रैक के पास सीमेंट कंक्रीट रोड का उपयोग करने के लिए केवल एक वाहन को अनुमति दी गई थी, अन्य वाहन अनुमति नहीं दिए जाने के बावजूद वहां पहुंचे.

पुणे के जिला सूचना अधिकारी ने एक बयान में कहा, "खेल मंत्री ने इस घटना का संज्ञान लिया है और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि ऐसी घटना भविष्य में दोबारा न हो. आगे जाकर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि एथलेटिक ट्रैक पर वाहनों की अनुमति नहीं हो."

इस बीच, महाराष्ट्र के खेल आयुक्त ओम प्रकाश बकोरिया ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि चूंकि शरद पवार के पैर में कुछ समस्या थी, इसलिए केवल उनके वाहन को ही सीमेंटेड ट्रैक पर पार्क करने की अनुमति दी गई थी. उन्होंने कहा, "मैं इसके लिए माफी मांगता हूं और आपको विश्वास दिलाता हूं कि इस तरह की घटना दोबारा नहीं होगी."

एमवीए सहयोगियों के बीच संबंध मजबूत हैं, दरार पैदा करने का प्रयास सफल नहीं होगा : संजय राउत

कथित तौर पर मंत्री खेल परिसर की दूसरी मंजिल तक पहुंचने के लिए लिफ्ट का उपयोग नहीं करना चाहते थे, जिसमें एक मीटिंग हॉल है. एएनआई के अनुसार, असुविधा से बचने के लिए, मंत्रियों ने कारों को कॉम्प्लेक्स की दूसरी मंजिल तक ले जाने और एथलेटिक ट्रैक पर कारों को पार्क करने का फैसला किया था. बैठक समाप्त होने तक कारों को कथित तौर पर ट्रैक पर ही पार्क किया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com