एनसीबी ने आर्यन खान समेत 20 लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया था
कॉर्डेलिया क्रूज़ ड्रग्स मामले में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्लीन चिट मिल गई है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने इस मामले में शुक्रवार को चार्जशीट फाइल की है जिसमें आर्यन तथा पांच अन्य को क्लीन चिट दी गई है,इनके नाम चार्जशीट में नहीं हैं.
एंटी ड्रग एजेंसी ने इस मामले में 6 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें 14 आरोपियों के नाम हैं. 23 वर्षीय आर्यन जो कि गिरफ्तार किए गए 20 लोगों में से एक थे, का नाम आरोपियों में शामिल नहीं है.
आर्यन खान समेत 6 लोग चार्जशीट का हिस्सा नही हैं यानी आर्यन को एनसीबी ने क्लीन चिट दे दी है.
NCB के डीजी एसएन प्रधान में एनडीटीवी से कहा, "जिनके खिलाफ चार्जशीट नहीं हुई, उनके खिलाफ कोई सबूत जांच एजेंसी को नहीं मिले हैं. मैं किसी व्यक्ति विशेष पर कमेंट नहीं करूंगा.'
एसएन प्रधान ने कहा, "वॉट्सएप चैट चार्जशीट का आधार नहीं है. इस सिंडिकेट के तार अंतरराष्ट्रीय नहीं, जैसा पहले कहा गया था. जांच में खामियां थी इसलिए केस दूसरीं टीम को दिया गया."
एनसीबी के डीजी ने यह भी कहा कि समीर वानखेड़े और दूसरे अफसरों के खिलाफ विजिलेंस जांच चल रही है वो जल्द ही आने वाली है. जो दोषी है उस पर कार्रवाई होगी.
एनसीबी के वरिष्ठ अधिकारी संजय कुमार सिंह ने एक बयान में कहा, "आर्यन और महक (Mohak)को छोड़कर सभी आरोपियों के पास मादक द्रव्य पाया गया." उन्होंने कहा कि एनसीबी को आर्यन और पांच अन्य के खिलाफ सबूत नहीं मिले.
सुबूत न होने की वजह से जिन लोगों के नाम चार्जशीट में शामिल नहीं हैं, उनके आर्यन खान के अलावा अविन साहू, गोपाल जी आनंद, समीर साइगन, भास्कर रोड़ा और मानव सिंघल शामिल हैं.
मामले में जांच एजेंसी तय समय में चार्जशीट दाखिल करने में नाकाम रही थी, इसके बाद कोर्ट ने मार्च में इसे दो माह का अतिरिक्त समय दिया था.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने आर्यन खान समेत 20 लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया था.
एनसीबी ने पिछले साल अक्टूबर में आर्यन को मुंबई के तटीय इलाके में एक क्रूज जहाज से गिरफ्तार किया था. हालांकि, बाद में हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया था.