रांची:
झारखण्ड के लोहरदग्गा जिले में नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में कम से कम 11 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए और 30 से अधिक घायल हो गए। झारखण्ड पुलिस के प्रवक्ता आरके मलिक ने बताया, "शहीद हुए 11 सुरक्षाकर्मियों में से आठ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और तीन राज्य पुलिस के जवान शामिल हैं। नक्सलियों ने लोहरदग्गा में सेहना के निकट धरधरिया जंगल में गश्ती दल पर घात लगाकर हमला कर दिया।" उनके अनुसार नक्सलियों ने पहले एक बारूदी सुरंग में विस्फोट किया और बाद में सुरक्षा दल पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। घायल सात सुरक्षाकर्मियों को हेलीकॉप्टर से रांची ले जाया गया है और उन्हें वहां के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के पुलिस महानिदेशक जीएस राठी लोहरदग्गा के लिए रवाना हो गए हैं। इसके अलावा बोकारो के झूमरा हिल में हुई एक अन्य मुठभेड़ में सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट जेपी यादव घायल हो गए। मंगलवार सुबह रांची के बाहरी इलाके में स्थित साटकी जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में पुलिस उपाधीक्षक आनंद तिग्गा घायल हो गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
झारखण्ड, नक्सली, हमले, सुरक्षाकर्मी, शहीद