पीएम मोदी के साथ ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक. (फाइल फोटो)
भुवनेश्वर :
ओडिशा प्रदेश कांग्रेस समिति (ओपीसीसी) ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर राज्यसभा के उपसभापति के चुनाव में एनडीए उम्मीदवार का समर्थन करने पर जमकर निशाना साधा. ओडिशा प्रदेश कांग्रेस समिति ने आरोप लगाया कि नवीन पटनायक ने पार्टी के 'गलत कार्यों' का खुलासा करने से सीबीआई को रोकने के लिए चुनाव में राजग के प्रत्याशी हरिवंश का समर्थन कर लोगों के साथ विश्वासघात किया है. चुनाव में जनता दल यूनाइटेड से राज्यसभा सांसद ने कांग्रेस के बीके हरिप्रसाद को हरा दिया. एनडीए उम्मीदवार हरिवंश को सदन में 125 वोट मिले, जबकि विपक्ष के उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद को 105 वोट ही मिले.
यह भी पढ़ें : NDA के हरिवंश नारायण सिंह बने उपसभापति, पीएम मोदी बोले- सदन अब हरि भरोसे
ओपीसीसी अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने ट्वीट कर आरोप लगाया, 'बीजद का राज्यसभा के उपसभापति के चुनाव में राजग प्रत्याशी का समर्थन करना हैरान करने वाला नहीं है. यह बीजद के कारनामों का खुलासा करने से सीबीआई को रोकने की कोशिश है.' निरंजन ने आगे दावा किया कि मुख्यमंत्री का कदम भाजपा और बीजद के बीच समझौते के बारे में बातचीत प्रतीत होता है.
यह भी पढ़ें : 'हरि बनाम हरि' की लड़ाई में NDA के हरिवंश ने मारी बाजी, बीके हरिप्रसाद को हरा बने उपसभापति
उन्होंने एक बयान में कहा, 'यह भाजपा और बीजद के बीच सीटों के बंटवारे पर चल रही चर्चाओं की अफवाहों को बल देता है.' उन्होंने कहा, 'बीजद, भाजपा और कांग्रेस दोनों से समान दूरी बनाए रखने का झूठा दावा करके कई वर्षों से ओडिशा के लोगों को धोखा दे रही है, लेकिन अब उसका असली चरित्र सामने आ गया है.' उन्होंने आरोप लगाया कि नवीन पटनायक पूर्ववर्ती संप्रग सरकार और भाजपा नीत राजग सरकार पर राज्य को नजरंअदाज करने का आरोप लगाकर ओडिशा की 4.35 करोड़ जनता को भ्रमित करते रहे हैं.
यह भी पढ़ें : जब कांग्रेस से नाराज AAP ने कहा- 'राहुल PM से गले मिल सकते हैं, हमें फोन नहीं कर सकते'
कांग्रेस नेता ने कहा कि दूसरी ओर मुख्यमंत्री ने बड़ी चालाकी से नोटबंदी, जीएसटी लागू करने, राष्ट्रपति चुनाव और लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव साथ कराने जैसे ज्यादातर मुद्दों पर भाजपा का समर्थन किया है. उन्होंने कहा, 'अब नवीन पटनायक ने राज्यसभा के उपसभापति पद के चुनाव में एक फोन कॉल के बाद राजग प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा करके अपने आप को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वफादार साबित कर दिया है.'
VIDEO: राज्यसभा के उपसभापति बने हरिवंश, बीके हरिप्रसाद की हार
निरंजन ने आरोप लगाया कि गिरगिट की तरह रंग बदलकर बीजद प्रमुख हमेशा अपने निहित स्वार्थों के लिए राज्य के हितों का बलिदान देते रहे हैं. बहरहाल, बीजद ने अपने फैसले पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि पार्टी और जेडीयू के बीच विचारधारा संबंधी समानताएं हैं. राजग के निर्वाचित प्रत्याशी हरिवंश नारायण सिंह जेडीयू के हैं.
(इनपुट: भाषा)
यह भी पढ़ें : NDA के हरिवंश नारायण सिंह बने उपसभापति, पीएम मोदी बोले- सदन अब हरि भरोसे
We still don't know BJD's stand on the horrific and heinous rapes of minor girls in shelter homes in Bihar and UP. Like always, does the BJD support suppression of investigation by its allies in these states? (1/2)
— Niranjan Patnaik (@NPatnaikOdisha) August 9, 2018
ओपीसीसी अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने ट्वीट कर आरोप लगाया, 'बीजद का राज्यसभा के उपसभापति के चुनाव में राजग प्रत्याशी का समर्थन करना हैरान करने वाला नहीं है. यह बीजद के कारनामों का खुलासा करने से सीबीआई को रोकने की कोशिश है.' निरंजन ने आगे दावा किया कि मुख्यमंत्री का कदम भाजपा और बीजद के बीच समझौते के बारे में बातचीत प्रतीत होता है.
यह भी पढ़ें : 'हरि बनाम हरि' की लड़ाई में NDA के हरिवंश ने मारी बाजी, बीके हरिप्रसाद को हरा बने उपसभापति
Is the tacit understanding between the JDU and the BJD, for the #RajyaSabhaDeputyChairman election responsible for the silence of CM Shri Naveen Patnaik on these heinous crimes, which have received universal condemnation and have put the nation in a state of shock? (2/2)
— Niranjan Patnaik (@NPatnaikOdisha) August 9, 2018
उन्होंने एक बयान में कहा, 'यह भाजपा और बीजद के बीच सीटों के बंटवारे पर चल रही चर्चाओं की अफवाहों को बल देता है.' उन्होंने कहा, 'बीजद, भाजपा और कांग्रेस दोनों से समान दूरी बनाए रखने का झूठा दावा करके कई वर्षों से ओडिशा के लोगों को धोखा दे रही है, लेकिन अब उसका असली चरित्र सामने आ गया है.' उन्होंने आरोप लगाया कि नवीन पटनायक पूर्ववर्ती संप्रग सरकार और भाजपा नीत राजग सरकार पर राज्य को नजरंअदाज करने का आरोप लगाकर ओडिशा की 4.35 करोड़ जनता को भ्रमित करते रहे हैं.
यह भी पढ़ें : जब कांग्रेस से नाराज AAP ने कहा- 'राहुल PM से गले मिल सकते हैं, हमें फोन नहीं कर सकते'
कांग्रेस नेता ने कहा कि दूसरी ओर मुख्यमंत्री ने बड़ी चालाकी से नोटबंदी, जीएसटी लागू करने, राष्ट्रपति चुनाव और लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव साथ कराने जैसे ज्यादातर मुद्दों पर भाजपा का समर्थन किया है. उन्होंने कहा, 'अब नवीन पटनायक ने राज्यसभा के उपसभापति पद के चुनाव में एक फोन कॉल के बाद राजग प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा करके अपने आप को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वफादार साबित कर दिया है.'
VIDEO: राज्यसभा के उपसभापति बने हरिवंश, बीके हरिप्रसाद की हार
निरंजन ने आरोप लगाया कि गिरगिट की तरह रंग बदलकर बीजद प्रमुख हमेशा अपने निहित स्वार्थों के लिए राज्य के हितों का बलिदान देते रहे हैं. बहरहाल, बीजद ने अपने फैसले पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि पार्टी और जेडीयू के बीच विचारधारा संबंधी समानताएं हैं. राजग के निर्वाचित प्रत्याशी हरिवंश नारायण सिंह जेडीयू के हैं.
(इनपुट: भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं