विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2014

विशाखापत्तनम के पास नेवी का छोटा जहाज डूबा, एक की मौत, चार लापता, 23 को बचाया गया

विशाखापत्तनम के पास नेवी का छोटा जहाज डूबा, एक की मौत, चार लापता, 23 को बचाया गया
विशाखापत्तनम:

विशाखापत्तनम के पास नौसेना का एक छोटा जहाज पानी डूब गया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक नौसैनिक की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार इस हादसे में चार लोग लापता बताए जा रहे हैं तथा 23 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है।

नौसेना की ओर बताया गया है कि एक टारपीडो रिकवरी वेसल डूब गया है। यह जहाज अपने रुटीन एक्सरसाइज पर था जब इसमें पानी भरने लगा और बचाव अभियान चलाया गया। नेवी ने बताया कि इस वेसल को गोवा शिपयार्ड लि. ने 1983 में बनाया था।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विशाखापत्तनम में हादसा, पनडुब्बी डूबी, नौसेना की पनडुब्बी, Accident In Vishahapattanam, Naval Submarine Sinks
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com