
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केंद्रीय श्रमिक संगठनों द्वारा बुलाई गई दो दिवसीय हड़ताल का पश्चिम बंगाल में कम असर दिखाई दिया और राज्य में हालात सामान्य तथा शांतिपूर्ण दिखाई दिए। कोलकाता में अधिकांश बाजार और दुकानें खुले दिखाई दिए।
निजी बसों और टैक्सियों की संख्या कम थी, लेकिन राज्य परिहवन की बसें सड़कों पर बड़ी संख्या में चल रहीं थीं। पुलिस सूत्रों के अनुसार पूर्वी रेलवे के हासनाबाद और डायमंड सेक्शन में कुछ अड़चनों को छोड़कर हावड़ा तथा सियालदेह मंडलों में ट्रेन सेवाएं सामान्य हैं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानों की आवाजाही भी सामान्य है।
कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत करपुरकायस्थ ने सुबह सड़कों पर सुरक्षा का जायजा लिया और हालात को पूरी तरह सामान्य बताया। पश्चिम बंगाल सरकार ने कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि हड़ताल के दौरान गैर-मौजूद नहीं रहें। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनका प्रशासन सुनिश्चित करेगा कि जनजीवन सामान्य रहे और राज्य में किसी तरह का बंद नहीं हो।
श्रमिक संगठनों की दो दिन की हड़ताल को जबरन प्रभावी बनाने पर सख्त चेतावनी के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य में दो दिन दुकानों के बंद रहने पर कदम उठाए जाएंगे। पश्चिम बंगाल फोरम ऑफ ट्रेडर्स एसोसिएशंस के महासचिव रवींद्रनाथ कोलय ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सरकार द्वारा गठित कार्यबल की बैठक में कहा कि अगर अगले दो दिन में दुकानें बंद रहीं, तो प्रशासनिक कदम उठाए जाएंगे। कोलय बैठक में मौजूद थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि हड़ताल के दौरान पुलिस सभी बाजारों में गश्त करेगी, ताकि स्थिति सामान्य बनी रहे।
ममता ने कहा कि हड़ताल समर्थकों द्वारा तोड़फोड़ किए जाने या दुकानों को निशाना बनाए जाने पर उनकी सरकार मुआवजा देगी। मुख्यमंत्री ने कहा था कि राज्य में कोई बंद नहीं होगा और प्रशासन सुनिश्चित करेगा कि जनजीवन सामान्य रहे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत बंद, राष्ट्रव्यापी हड़ताल, ट्रेड यूनियन, पश्चिम बंगाल, ममता बनर्जी, All India Strike, Nationwide Bandh, All India United Trade Union Centre, Mamata Banerjee