नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर (NIC) के कई कम्प्यूटरों में सेंधमारी का मामला सामने आया है. इसे सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने सितंबर के शुरुआत में केस दर्ज किया था. इन कम्प्यूटरों में भारतीय सुरक्षा, नागरिकों और वीवीआईपी जैसे प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से जुड़ा डेटा रहता है. मिली जानकारी के अनुसार, बेंगलुरु की एक फर्म से यह साइबर अटैक हुआ था. NIC के कर्मचारियों को एक मेल आया था. जिसने उस मेल के लिंक को क्लिक किया, उसका डेटा गायब हो गया.
NIC की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया. अभी इस मामले की जांच चल रही है. सूत्रों की माने तो बेंगलुरु में एक अमेरिकी कंपनी से यह मेल आया था. मेल का आईपी एड्रेस वहीं का निकला है. मामले की जांच की जा रही है.
VIDEO: एप्लिकेशन के जरिये घुसपैठ करता है 'जोकर' मालवेयर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं