
Karnataka 2nd PUC Result 2025 Declared: कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) ने कर्नाटक सेकेंड PUC का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in और kseab.karnataka.gov.in पर अपने कर्नाटक PUC 2 का रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो चुका है. इस साल 73.4 परसेंट स्टूडेंट्स पास हुए हैं. परिणाम देखने के लिए स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करने की जरूरत होगी. कर्नाटक बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा 1 मार्च से 22 मार्च तक आयोजित की गई थी.
इतने लाख बच्चे हुए थे शामिल
कर्नाटक प्री-यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट (PUC) या 12वीं की परीक्षा के लिए लगभग 7 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया और 6,37,405 उपस्थित हुए थे. कुल में से; 4,68,439 ने परीक्षा पास की है. कॉमर्स स्ट्रीम में 76.07 परसेंट छात्र पास हुए हैं, जबकि आर्ट्स में 53.29 प्रतिशत बच्चे पास घोषित किए गए. साइंस में 82.45 प्रतिशत उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए.
कर्नाटक सेकेंड पीयूसी पासिंग मार्क्स के स्कीम के अनुसार, उम्मीदवारों को कुल मिलाकर न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. जो एक या दो विषयों में पास नहीं हो पाए हैं.उन्हें सेकेंड पीयूसी सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 में बैठने का अवसर दिया जाएगा, जिसे अब कर्नाटक सेकेंड पीयूसी परीक्षा 2 और 3 कहा जाता है.
Karnataka 2nd PUC Result 2025: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं karresults.nic.in या kseab.karnataka.gov.in
- 2nd PUC परिणाम के लिए लिंक पर क्लिक करें
- आवश्यक क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें
- कर्नाटक कक्षा 12वीं परिणाम 2025 प्रदर्शित किया जाएगा
- परिणाम स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें
पिछले साल, कक्षा 12 के छात्रों का कुल पास प्रतिशत 81.15 प्रतिशत था. लड़कियों का पास प्रतिशत 84.87 प्रतिशत रहा जबकि 76.98 प्रतिशत लड़के परीक्षा में सफल हुए है. ए विद्यालक्ष्मी ने 598 अंकों के साथ विज्ञान स्ट्रीम में टॉप किया. ज्ञानवी एम 597 अंकों के साथ कॉमर्स टॉपर बनीं जबकि तीन छात्र आर्ट्स स्ट्रीम में पहले स्थान पर रहे.
ये भी पढ़ें-Jharkhand MBA College: एमबीए के लिए झारखंड का ये कॉलेज है बेस्ट, प्लेसमेंट भी मिलता है बढ़िया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं