नरेंद्र मोदी ने उन्नाव के डोंडिया खेड़ा के महल में सोने के खजाने के बारे में शोभन सरकार के सपने और सरकार की कार्रवाई का मजाक बनाया था, लेकिन अब उनकी राय में शोभन सरकार एक संत हैं, जिनका त्याग और तपस्या आदरणीय है।
दिनभर चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद बाब शोभन सरकार ने भी नरेंद्र मोदी को 'माफ' कर दिया है।
उन्नाव के डोंडियाखेड़ा में सोने की खोज में हो रही खुदाई के बाद चर्चा में आए एक बाबा शोभन सरकार को लेकर बीजेपी के पीएम पद के दावेदार नरेंद्र मोदी अपने रुख से पलटते दिखे।
दो दिन पहले मोदी ने एक सभा में बोलते हुए कहा था कि किसी के सपने के आधार पर खुदाई कराने वाली सरकार स्विस बैंकों में भारतीयों का जमा काला पैसा वापस लाए। उस काले धन की कीमत 1000 टन सोने से ज़्यादा होगी।
इसे शोभन सरकार के सपने के मखौल के तौर पर देखा गया नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में अब शोभन सरकार की तारीफ की है। मोदी के मुताबिक संत शोभन सरकार के प्रति अनेक वर्षों से लाखों लोगों की श्रद्धा जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि मैं उनकी तपस्या और त्याग को प्रणाम करता हूं।
दरअसल जब नरेंद्र मोदी ने बाबा के सपने पर चल रही खुदाई का मज़ाक बनाया तो शोभन सरकार ने एक चिट्ठी लिखकर नरेंद्र मोदी से सख़्त सवाल किए। शोभन सरकार के सहयोगी ओमजी बाबा ने कहा कि प्रधानमंत्री के तौर पर आपकी ब्रांडिंग को लेकर बीजेपी बहुत पैसा खर्च कर रही है। मैं आपसे ये जानना चाहता हूं कि ये पैसा आ कहां से आ रहा है, ये वाइट मनी है या ब्लैक मनी।
यही नहीं, शोभन सरकार के भक्तों ने मोदी को झूठों की पार्टी का सरदार करार दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं