विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2013

नीतीश पटना धमाके में मारे गए लोगों के परिजनों से नहीं मिले, मोदी मिलने जाएंगे : भाजपा

रैली से पूर्व गांधी मैदान में सीरियल ब्लास्ट हुए थे

पटना:

पटना के गांधी मैदान में गत 27 अक्टूबर को भाजपा की हुंकार रैली के दौरान शृंखलाबद्ध विस्फोटों में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी 2 नवंबर को बिहार आएंगे।

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने बताया कि नरेंद्र मोदी ने पटना में विस्फोटों में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और वे पीड़ित परिजनों से मिलने आगामी 2 नवंबर को विशेष हेलीकॉप्टर से पटना आएंगे। सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संवेदनहीन बताते हुए कहा कि नीतीश अभी तक धमाकों में मारे गए लोगों के परिवारों और घायलों से मिलने नहीं गए।

गत रविवार को हुंकार रैली को प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित किए जाने से पूर्व हुए विस्फोटों में छह लोगों की मौत हो गई थी और 83 अन्य घायल हो गए थे। विस्फोट होने के बावजूद मोदी ने रैली को संबोधित किया था और अपने संबोधन के अंत में लोगों से धैर्य का परिचय देते हुए अपने घरों तक सुरक्षित लौटने की अपील की थी।

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, पटना धमाके, हुंकार रैली, Narendra Modi, Hunkar Rally, Patna Blasts
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com