विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2013

व्हार्टन से झटका खाने के बाद प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे मोदी

व्हार्टन से झटका खाने के बाद प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे मोदी
अहमदाबाद: वार्टन से झटका खाने के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका के एडिसन, न्यूजर्सी, शिकागो, इलिनॉयस में प्रवासी भारतीयों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किए जाने का कार्यक्रम है।

ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ द बीजेपी यूएसए की वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार, ‘नौ मार्च को ईस्टर्न स्टैंडर्ड टाइम अनुसार शाम सात से रात के नौ बजे के बीच नरेंद्र मोदी एडिसन, न्यू जर्सी, शिकागो, इलिनॉयस में प्रवासी भारतीयों को सीधे संबोधित करेंगे।’

पोर्टल पर कहा गया है, ‘नरेंद्रभाई कर्णावती (अहमदाबाद) से प्रवासी भारतीयों को सीधे संबोधित करेंगे।’

ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ द बीजेपी यूएसए की वेबसाइट पर मुख्य रूप से दो स्थलों को सूचीबद्ध किया गया है जिसमें एडिसन न्यूजर्सी में 76 नेशनल रोड स्थित टीवी एशिया आडिटोरियम तथा इलिनॉयस में रोलिंग मेडोज में 3405 एलगानक्विन रोड स्थित हॉलीडे इन शामिल है।

गत रविवार को यूएस वार्टन स्कूल आफ बिजनेस ने इस महीने के अंत में होने वाले गुजरात के मुख्यमंत्री के मुख्य संबोधन को विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों और छात्रों के एक वर्ग द्वारा विरोध करने पर रद्द कर दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
व्हार्टन, अमेरिका, प्रवासी भारतीय, NRI, Narendra Modi, नरेंद्र मोदी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com