विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2022

"नरेंद्र मोदी भगवान के अवतार हैं, जब तक चाहे PM रह सकते हैं", यूपी सरकार के मंत्री ने कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान का अवतार बताते हुये उत्तर प्रदेश की राज्य मंत्री गुलाब देवी ने बुधवार को कहा कि वह जब तक चाहें तब तक प्रधानमंत्री बने रह सकते हैं.

"नरेंद्र मोदी भगवान के अवतार हैं, जब तक चाहे PM रह सकते हैं", यूपी सरकार के मंत्री ने कहा
संभल:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान का अवतार बताते हुये उत्तर प्रदेश की राज्य मंत्री गुलाब देवी ने बुधवार को कहा कि वह जब तक चाहें तब तक प्रधानमंत्री बने रह सकते हैं. एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों ने जब गुलाब देवी से पूछा कि कई नेता देश में अल्पसंख्यक प्रधानमंत्री बनाने की वकालत कर रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘ यह प्रजातंत्र है यहां कोई भी बयानबाजी कर सकता है, कोई प्रतिबंध नहीं है. इसको हम ज्यादा महत्व नहीं देते और प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी जी एक अवतार के रूप में हैं, वह असाधारण प्रतिभा के लोग हैं, इनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता. अगर वो चाहें तो जब तक उनका जीवन है तब तक वो प्रधानमंत्री रहेंगे.''

उन्होंने कहा कि इन अटकलों से (मोदी) प्रधानमंत्री पद से हटने वाले नही हैं, न कोई दूसरा व्यक्ति आने वाला है वह एक असाधारण व्यक्तित्व हैं. मंत्री ने कहा, ''मैं तो कहती हूं कि वे अवतार हैं, भगवान ने अपने प्रतिनिधि के रूप में उनको यहां भेजा है. वे जब जो चाहते हैं वैसा करा देते हैं, वो चाहते हैं तो घंटा बजवा देते है, वो चाहते हैं मजीरा बजवा देते हैं . वो जो चाहते हैं, कुछ भी करा देते हैं.''देवी जिले के चंदौसी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा की विधायक हैं.

ये भी पढ़ें- 

ब्रिटेन में अल्पसंख्यक PM बन गया और भारत में हम NRC में उलझे हैं : मुफ्ती

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com