विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2015

नारायण मूर्ति ने IIT ब्रांड में गिरावट के लिए कोचिंग संस्कृति को बताया जिम्मेदार

नारायण मूर्ति ने IIT ब्रांड में गिरावट के लिए कोचिंग संस्कृति को बताया जिम्मेदार
इंफोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति की फाइल फोटो
मुंबई: इंफोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति ने कहा कि कोचिंग क्लासेज़ आईआईटी ब्रांड की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रही हैं, क्योंकि पैसा बनाने वाले ये कोचिंग संस्थान विद्यार्थियों को बस प्रवेश परीक्षा पास कराने में मदद कर रहे हैं, जिससे मुक्त चिंतक बाहर रह जाते हैं।

मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मूर्ति ने कहा, 'आज हमारे युवाओं में आईआईटी को लेकर आकषर्ण क्यों कम हुआ है। इसकी वजह कोचिंग कक्षाएं हैं, जिन्होंने आईआईटी की प्रतिष्ठा खराब की है।'

आईआईटी कानपुर से एमटेक करने वाले मूर्ति ने कहा कि पुराने जमाने में आईआईटी को इसलिए सम्मान की नजर से देखा जाता था, क्योंकि वहां मुक्त विचार वाले प्रतिभावान विद्यार्थी आकर्षित होते थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंफोसिस, नारायण मूर्ति, कोचिंग क्लास, आईआईटी, आईआईटी पर मूर्ति, Narayana Murthy, Murhty, IIT, Murthy On IIT, NR Narayana Murthy, Infosys Murthy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com