विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2017

बीजेपी का साथ छोड़ने वाले नाना पटोले बोले- 2019 के चुनाव के बाद भाजपा सत्ता में नहीं आएगी

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने ‘लोकतांत्रिक मूल्यों, संविधान और किसानों को बर्बाद कर दिया.

बीजेपी का साथ छोड़ने वाले नाना पटोले बोले- 2019 के चुनाव के बाद भाजपा सत्ता में नहीं आएगी
नाना पटोले (फाइल फोटो)
मुंबई: हाल ही में महाराष्ट्र में भाजपा और लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले नाना पटोले अब भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं. शुक्रवार को उन्होंने कहा कि भाजपा यानी कि भगवा दल 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद सत्ता में नहीं आएगी. बता दें कि किसान मुद्दों को लेकर पार्टी से नाराज चलने के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया था. 

यह भी पढ़ें - पूर्व बीजेपी नेता नाना पटोले का आरोप, पीएम मोदी राजनीतिक फायदे के लिए ओबीसी कार्ड खेल रहे हैं

उन्होंने यह कहते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा कि उन्होंने ‘लोकतांत्रिक मूल्यों, संविधान और किसानों को बर्बाद कर दिया.’ पटोले ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘भाजपा 2019 में सत्ता में नहीं आएगी क्योंकि वर्ष 2014 के उसके चुनाव घोषणा पत्र में जो भी बिंदु थे, उन सभी को मोदी सरकार ने नजरअंदाज किया.’ 

यह भी पढ़ें - बीजेपी सांसद नाना पटोले ने लोकसभा से दिया इस्‍तीफा, किसानों के मुद्दे पर पार्टी से थे नाराज

हाल ही में हुए गुजरात चुनाव के प्रचार अभियान में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मंच साझा कर चुके पूर्व सांसद ने कहा कि पश्चिम गुजरात में उन्होंने भी कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन में योगदान दिया. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह किसी राजनीतिक दल से जुड़ेंगे तब उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस से जुड़ सकते हैं या अपने अनुयायियों के साथ मिलकर स्वतंत्र आंदोलन शुरु कर सकते हैं.

VIDEO: नाना पटोले का पार्टी से इस्तीफ़ा, दिनेश बम्भाणिया हार्दिक से अलग हुए (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जन्मदिन विशेष: जब नरेंद्र मोदी ने मां से नजदीकियों और अपने बचपन को याद कर सबको कर दिया था भावुक
बीजेपी का साथ छोड़ने वाले नाना पटोले बोले- 2019 के चुनाव के बाद भाजपा सत्ता में नहीं आएगी
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Next Article
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com