Click to Expand & Play

प्रयागराज : अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उनके भाई अशरफ की शनिवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनकी हत्या से कुछ क्षण पहले उमेश पाल हत्याकांड के दोनों आरोपी मेडिकल के लिए ले जाते समय मीडिया से बात कर रहे थे. दोनों को हथकड़ी पहनाई गई थी और वे पत्रकारों से बातचीत कर ही रहे थे कि अचानक उन्हें गोली मार दी गई. यह घटना कैमरे मे कैद हो गई. आज ही अतीक के बेटे असद को सुपुर्द-ए-खाक किया गया था.