कांग्रेस ने नगालैंड विधानसभा चुनाव (Nagaland Assembly Elections) के लिए रविवार को अपने चार उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. पार्टी ने कोहिमा शहर से मेशेनलो काठ, मोकोकचुंग शहर से एलेम जोंगशी, भंडारी से चेनिथुंग हम्त्सोए और नोकलाक से पी. मुलंग को मैदान में उतारा है. चारों सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. कांग्रेस ने नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें राज्य इकाई के प्रमुख के. थेरी को दीमापुर-1 से उम्मीदवार बनाया गया था.
नगालैंड की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 27 फरवरी को होंगे और नतीजे दो मार्च को घोषित किए जाएंगे. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख सात फरवरी है.
इससे पहले, बीजेपी ने नगालैंड विधानसभा चुनाव में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के साथ गठबंधन में लड़ने का निर्णय लिया है. चुनावी गठबंधन के अनुसार, बीजेपी 20 और एनडीपीपी 40 सीटों पर चुनाव मैदान में होगी. भाजपा ने अपने खाते की 20 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी कर दिया है. पार्टी की नगालैंड इकाई के अध्यक्ष तेमजेन इम्ना अलॉन्ग को बीजेपी ने अलोंगटाकी सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. पीएम मोदी की मौजूदगी और जेपी नड्डा की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की हाल ही में हुई बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई गई.
ये भी पढ़ें :
* नगालैंड विधानसभा चुनाव 2023 : ENPO ने चुनाव के बहिष्कार का फैसला वापस लिया
* "वरदान जैसा है...": नगालैंड बीजेपी अध्यक्ष ने पीएम मोदी के साथ शेयर की तस्वीर
* हिमंत सरमा ने की भविष्यवाणी, पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में बीजेपी को मिलेगी बड़ी जीत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं