विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2019

नदीम शैफी बने 'मोस्ट व्यूड म्यूजिक कंपोजर', रीमेक गाने हुए इंटरनेट पर हिट

सुष्मिता सेन और संजय कपूर की फिल्म 'सिर्फ तुम' के हिट सॉन्ग 'दिलबर दिलबर' को पिछले साल आई जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' में फिर से रीक्रिएट किया.

नदीम शैफी बने 'मोस्ट व्यूड म्यूजिक कंपोजर', रीमेक गाने हुए इंटरनेट पर हिट
नदीम शैफी- (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

सुष्मिता सेन और संजय कपूर की फिल्म 'सिर्फ तुम' के हिट सॉन्ग 'दिलबर दिलबर' को पिछले साल आई जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' में फिर से रीक्रिएट किया. फिल्म के इस गाने में नोरा फतेही ने जमकर ठुमके लगाए थे जिसे फैंस का खूब प्यार भी मिला. वहीं 45 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री ली थी. बता दें कि इसके ऑरिजनल सॉन्ग को नदीम-श्रवण ने कंपोज किया था. रीमेक गाने के सफल होने के बाद नदीम शैफी दुनिया भर में 'मोस्ट व्यूड म्यूजिक कंपोजर' बन गए हैं. 

देश के सबसे चर्चित म्यूजिक कंपोजर में से एक नदीम शैफी की जोड़ी श्रवण के साथ बनी और दोनों को लोग नदीम-श्रवण के नाम से जानने लगे. 'सत्यमेव जयते' में रीक्रिएट किए गए सॉन्ग 'दिलबर' को यूट्यूब पर वन बिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इसी के साथ नदीम दुनिया का 'मोस्ट व्यूड म्यूजिक कंपोजर' का खिताब भी मिल गया है. 

बता दें कि आजकल इंडस्ट्री में 80 और 90 के दशक के ओरिनजल हिट नंबर्स को रीक्रिएट किया जा रहा है. इन रीमेक गानों को फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं. बॉलीवुड में नदीम-श्रवण की जोड़ी ने कई हिट ट्रैक्स बनाएं और न जाने कितने ही गानों को अपने संगीत से अमर बना दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com