कपिल मिश्रा पिछले कई दिनों से धरने पर हैं.(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली सरकार से हटाए गए मंत्री कपिल मिश्रा ने शुक्रवार को दावा किया कि उनका अगला खुलासा ''आम आदमी पार्टी पर भरोसा'' करने वाली दिल्ली की जनता को हिला कर रख देगा. कपिल मिश्रा इससे पहले दिन में राजघाट गए जहां से उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर रविवार को भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे. मिश्रा वहां रो पड़े. वह बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं और चिकित्सकों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी. उन्होंने कहा, ''मैं बहुत अकेला महसूस कर रहा हूं इसलिए राजघाट आया हूं. कल मैं हनुमान मंदिर जाऊंगा. रविवार को मैं नए खुलासे करूंगा जिसके बाद दिल्ली की जनता को झटका लगेगा, खासतौर पर उन्हें जिन्होंने आप पर विश्वास किया.''
उल्लेखनीय है कि अपने घर के बाहर दो दिन से अनशन पर बैठे आम आदमी पार्टी से निष्कासित नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ अब आम आदमी पार्टी के एक विधायक ने अनशन करने का फैसला लिया है. कपिल के खिलाफ बुराड़ी से आप विधायक संजीव झा शनिवार से अपने अनशन की शुरुआत करेंगे. दरअसल, अरविंद केजरीवाल से आप नेताओं संजय सिंह और राघव चड्ढा सहित अन्य नेताओं की सरकारी खर्च पर विदेश यात्राओं के ब्यौरा की मांग को लेकर कपिल मिश्रा पिछले दो दिनों से अनशनरत हैं.
संजीव झा आज पहले राजघाट जाएंगे और उसके बाद दिन के 11 बजे के करीब वो अपना अनशन शुरू करेंगे. उनकी मांग है कि कपिल मिश्रा ने जो दो करोड़ रुपये लेने का आरोप अरविंद केजरीवाल पर लगाया है, उसका वो सबूत दें... और जब तब वो सबूत नहीं देंगे, उनका अनशन जारी रहेगा.
(एजेंसी भाषा से भी इनपुट)
उल्लेखनीय है कि अपने घर के बाहर दो दिन से अनशन पर बैठे आम आदमी पार्टी से निष्कासित नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ अब आम आदमी पार्टी के एक विधायक ने अनशन करने का फैसला लिया है. कपिल के खिलाफ बुराड़ी से आप विधायक संजीव झा शनिवार से अपने अनशन की शुरुआत करेंगे. दरअसल, अरविंद केजरीवाल से आप नेताओं संजय सिंह और राघव चड्ढा सहित अन्य नेताओं की सरकारी खर्च पर विदेश यात्राओं के ब्यौरा की मांग को लेकर कपिल मिश्रा पिछले दो दिनों से अनशनरत हैं.
संजीव झा आज पहले राजघाट जाएंगे और उसके बाद दिन के 11 बजे के करीब वो अपना अनशन शुरू करेंगे. उनकी मांग है कि कपिल मिश्रा ने जो दो करोड़ रुपये लेने का आरोप अरविंद केजरीवाल पर लगाया है, उसका वो सबूत दें... और जब तब वो सबूत नहीं देंगे, उनका अनशन जारी रहेगा.
(एजेंसी भाषा से भी इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं