वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह की फाइल फोटो
जयपुर:
ललित मोदी से उनकी कंपनी को निवेश मिलने के कारण आलोचनाओं के दायरे में आए राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह ने दावा किया कि उनकी कंपनी नियंत हेरिटेज होटल्स प्राइवेट लिमीटेड (एनएचपीएल) ने न तो कुछ गैरकानूनी किया और न ही कोई अनियमितता की है।
दुष्यंत ने एक बयान में कहा, 'फिलहाल मैं एक निजी विदेशी यात्रा पर हूं। मुझे जानकारी मिली कि पिछले कुछ दिनों से मीडिया में भ्रामक और दुष्प्रचार चल रहा है तथा मेरी छवि को बिगाड़ने का प्रयास हो रहा है जो बेहद गैरकानूनी है।'
उन्होंने कहा, 'मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि मेरी कंपनी नियंत हेरिटेज होटल्स प्रा. लि. ने जो भी लेनदेन किया है, वह कंपनी कानून एवं आयकर नियमों के अनुरूप और अनुपालन में हैं। हर एक तथ्य का आयकर रिटर्न में जिक्र किया गया है, जो उपलब्ध हैं। मेरी कंपनी ने कुछ भी गैर कानूनी नहीं किया है और उसने कोई भी अनियमितता नहीं की है।'
दुष्यंत ने एक बयान में कहा, 'फिलहाल मैं एक निजी विदेशी यात्रा पर हूं। मुझे जानकारी मिली कि पिछले कुछ दिनों से मीडिया में भ्रामक और दुष्प्रचार चल रहा है तथा मेरी छवि को बिगाड़ने का प्रयास हो रहा है जो बेहद गैरकानूनी है।'
उन्होंने कहा, 'मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि मेरी कंपनी नियंत हेरिटेज होटल्स प्रा. लि. ने जो भी लेनदेन किया है, वह कंपनी कानून एवं आयकर नियमों के अनुरूप और अनुपालन में हैं। हर एक तथ्य का आयकर रिटर्न में जिक्र किया गया है, जो उपलब्ध हैं। मेरी कंपनी ने कुछ भी गैर कानूनी नहीं किया है और उसने कोई भी अनियमितता नहीं की है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ललित मोदी, नियंत हेरिटेज होटल्स प्राइवेट लिमीटेड, वसुंधरा राजे, दुष्यंत सिंह, Lalit Modi, NHPL, Vasundhra Raje, Dushyant Singh