विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2013

मुजफ्फरनगर हिंसा : भाजपा विधायकों की न्यायिक हिरासत बढ़ी

मुजफ्फरनगर हिंसा : भाजपा विधायकों की न्यायिक हिरासत बढ़ी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुजफ्फरनगर हिंसा मामले में जेल में बंद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों-संगीत सोम और सुरेश राणा को शुक्रवार को जिला अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दोनों विधायकों की न्यायिक हिरासत 18 अक्टूबर तक बढ़ा दी है।
लखनऊ/मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर हिंसा मामले में जेल में बंद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों-संगीत सोम और सुरेश राणा को शुक्रवार को जिला अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दोनों विधायकों की न्यायिक हिरासत 18 अक्टूबर तक बढ़ा दी है।

कड़ी सुरक्षा के बीच बांदा जेल में बंद सुरेश राणा और उरई जेल में बंद संगीत सोम को शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) किरण पाल सिंह की अदालत में पेश किया गया। सीजेएम ने दोनों विधायकों की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी।

उधर, राज्य सरकार ने अब दोनों विधायकों को मुजफ्फरनगर जिला जेल में रखने का फैसला किया है। अदालत में पेशी के बाद दोनों विधायकों को मुजफ्फरनगर जेल ले जाया गया।

इस संबंध में दोनों विधायकों की तरफ से अदालत में अर्जी दी गई थी कि बिना अदालत की इजाजत के कैसे उन्हें दूसरी जेलों में स्थानांतरित किया जा सकता है। इस संबंध में अदालत ने जेल प्रशासन को नोटिस भी जारी किया।

उल्लेखनीय है कि मेरठ के सरदना से विधायक संगीत सोम पर भड़काऊ भाषण देने और अपने फेसबुक अकाउंट पर भड़काऊ  वीडियो लोड करने का आरोप है। वहीं शामली के थाना भवन से विधायक सुरेश राणा पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। दोनों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) भी लगाया जा चुका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुजफ्फरनगर में कर्फ्यू, मुजफ्फरनगर में दंगा, समुदायों में हिंसा, यूपी में सांप्रदायिक दंगा, पत्रकार की मौत, मुजफ्फरनगर में सेना, Communal Tension In Mujaffarnagar, Communal Riots In UP