विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2015

मुजफ्फरनगर दंगा : जांच आयोग ने सपा और बीजेपी नेताओं की भूमिका पर उठाए सवाल

मुजफ्फरनगर दंगा : जांच आयोग ने सपा और बीजेपी नेताओं की भूमिका पर उठाए सवाल
लखनऊ: वर्ष 2013 में हुए मुजफ्फरनगर दंगों की जांच कर रहे जस्टिस (रिटायर्ड) विष्णु सहाय आयोग ने दंगों में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के स्थानीय नेताओं की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। आयोग ने 775 पन्नों की रिपोर्ट में पुलिस और प्रशासन पर लापरवाही के आरोप भी लगाए हैं।

वर्ष 2013 में हुए इन दंगों में 60 लोगों की मौत हुई थी, और 50,000 से ज़्यादा लोगों को बेघर होना पड़ा था। राज्यपाल राम नाइक को सौंपी गई यह रिपोर्ट तैयार करने के लिए आयोग ने 101 अधिकारियों और 377 आम लोगों से पूछताछ की। जांच आयोग का गठन उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी की अखिलेश यादव सरकार ने ही किया था।

रिपोर्ट में सभी सवालों के जवाब होने का दावा करते हुए NDTV से बातचीत में जस्टिस सहाय ने कहा, 'दंगा कहां से शुरू हुआ, इस पर मैं कुछ नहीं बोलूंगा... मेरी रिपोर्ट में सारी बातें हैं... मामले की जांच में कोई रुकावट नहीं आई और मुझे हर वर्ग का सहयोग मिला...'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुजफ्फरनगर दंगा, जस्टिस विष्णु सहाय आयोग, जांच रिपोर्ट, राज्यपाल राम नाईक, समाजवादी पार्टी, बीजेपी, Muzaffarnagar Riots, Justice (retd) Vishnu Sahai Commission, Justice Vishnu Sahai, Governor Ram Naik, Samajwadi Party, BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com