बागपत:
उत्तर प्रदेश की बागपत पंचायत में लड़कियों के जींस पहनने पर लगाई गई पाबंदी का असर दिखने लगा है। मुजफ्फरनगर में महिलाएं और लड़कियां अपने हाथों में जींस विरोधी स्लोगन लेकर घुमती नजर आईं। ये सभी घर-घर जाकर जींस इकट्ठा करती रहीं और बाद में उसे जला दिया गया।
बागपत की पंचायत ने कुछ दिन पहले फरमान जारी किया था कि जो लड़की या उसके माता−पिता जींस न पहनने का विरोध करेंगे, पंचायत उनका बहिष्कार करेगी। वैसे, राष्ट्रीय महिला आयोग की तमाम कोशिशों के बावजूद इस इलाके में किसी तरह का सुधार नहीं दिख रहा।
बागपत की पंचायत ने कुछ दिन पहले फरमान जारी किया था कि जो लड़की या उसके माता−पिता जींस न पहनने का विरोध करेंगे, पंचायत उनका बहिष्कार करेगी। वैसे, राष्ट्रीय महिला आयोग की तमाम कोशिशों के बावजूद इस इलाके में किसी तरह का सुधार नहीं दिख रहा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Muzaffarnagar, Ban On Jeans, Ban On Mobile, Panchayat Ban On Jeans, जीन्स पर बैन, मोबाइल पर बैन, पंचायत ने जीन्स पर लगाया बैन