दारुल इफ्ता फिरंगीमहल के क़ाज़ी मौलाना खालिद रशीद फिरंगीमहली (Maulana Khalid Rashid Firangimahali) ने आज फतवा दिया है कि मुसलमान रोज़े में भी कोरोना वायरस की वैक्सीन (Coronavirus vaccine) लगवा सकते हैं. वैक्सीन लगवाने से रोजा नहीं टूटेगा. क्योंकि वैक्सीन की दवा खून में जाती है पेट में नहीं. रोज़े कल से शुरू हो रहे हैं.
मौलाना ने यह भी कहा है कि जिन लोगों को कोरोना के लक्षण हों वे रोज़ा न रखें और अपना इलाज कराएं. वे पूरी तरह ठीक होने के बाद फिर छूटे हुए रोज़ों की भरपाई में रोज़े रख सकते हैं.
मौलाना ने कहा कि इस्लाम के पैग़म्बर मोहम्मद साहब ने भी अवाम से कहा है कि अगर वो बीमार हैं तो उस बीमारी के एक्सपर्ट डॉक्टर से अपना इलाज कराएं और डॉक्टर की हिदायत पर अमल करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं