फाइल फोटो
कोझिकोड:
केरल के एक मशहूर मुस्लिम मौलवी ने आज फतवा जारी कर अपने समुदाय के सदस्यों से कहा कि इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) तथा अन्य आतंकवादी संगठनों का बहिष्कार करें।
अपने धार्मिक आदेश में अखिल भारतीय सुन्नी जमायत उल उलेमा के महासचिव शेख अबु बकर अहमद ने कहा कि चरमपंथी संगठनों का पक्ष लेना इस्लामी शरिया के खिलाफ है।
सुन्नी-सूफी इस्लामी विद्वान ने कहा, 'मुस्लिम समुदाय को इस्लाम विरोधी संगठनों की तरफ से उत्पन्न खतरे का संज्ञान लेने की जरूरत है। मुस्लिमों के बीच आतंकवादी समूह इस्लामवादियों के फर्जी वेष में इस्लाम का नुकसान कर रहे हैं। चरमपंथियों और आतंकवादी संगठनों को किसी भी तरह का समर्थन इस्लामिक शरिया के पूरी तरह खिलाफ है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं