विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2011

मुंबई में सोनोग्राफी सेंटर पर छापा

मुंबई: मुंबई के साकीनाका जंक्शन पर जेपी हॉस्पिटल नाम के एक निजी अस्पताल में बीएमसी के हेल्थ डिपार्टमेंट ने छापे मारे। छापे में सोनोग्राफी की तीन मशीनें और एक लैपटॉप ज़ब्त किए गए। कार्रवाई को अंजाम यहां हुए एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद दिया गया। महाराष्ट्र में कन्या भ्रूण हत्या के मामले में बढ़ोतरी के बाद सरकार सोनोग्राफी सेंटरों पर लगातार छापों में जुटी है। सोमवार को मुंबई के चांदीवली−कुर्ला और साकीनाका में छापे पड़े। राज्य भर में अब तक क़रीब डेढ़ सौ ऐसे सेंटर और क्लीनिकों को सील किया गया है—जहां नियम क़ायदों को ताक पर रखकर जेंडर डिटर्िमनेशन टेस्ट और गभर्पात कराये जाते थे। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, सोनोग्राफी, छापे, Mumbai, Sonography, Raid