नई दिल्ली:
मुंबई पुलिस ने समुद्र में तेल चोरी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। शुक्रवार सुबह समुद्र के अंदर कारवाई कर पुलिस ने तकरीबन 6 लाख रुपये का तेल बरामद किया और 7 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया। पुलिस ने एक बार्ज और एक टग भी जब्त किया है।
मुंबई पुलिस की मोटर वेहिकल थेप्ट सेल के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर जगदीश साईल के मुताबिक उन्हें समुद्र में डीजल की तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर जब उनकी टीम भाउचा धक्का से एक घंटे की दूरी पर समुद्र में पहुंची, तो वहां बार्ज से डीजल टग में डालने का काम चल रहा था। पास में ही एक और टग था।
पुलिस को देखते ही उसमें सवार लोग टग लेकर फरार हो गए। जबकि बार्ज और दूसरे टग को पकड़ने में पुलिस कामयाब रही। पुलिस ने मौके से तकरीबन 11 हजार लीटर डीजल बरामद किया है।
पता चला है कि तेल माफिया पानी के बड़े जहाजों के कैप्टन से मिलकर जहाज में रखे तेल के अतिरिक्त कोटे को सस्ते दाम पर खरीद लेते हैं। उन्हें बार्ज और फिर टग के जरिए दूसरी जगह पहुंचाते हैं।
मुंबई में तेल के इस खेल में कई गिरोह सक्रिय हैं, जिनमें खूनी संघर्ष भी होता रहा है। ऐसे ही एक बड़े तेल माफिया मो. अली को कुछ साल पहले दूसरे तेल माफिया चांद मदार की हत्या के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया था। ये अलग बात है कि बाद में वो आरोप मुक्त हो गया।
मुंबई पुलिस की मोटर वेहिकल थेप्ट सेल के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर जगदीश साईल के मुताबिक उन्हें समुद्र में डीजल की तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर जब उनकी टीम भाउचा धक्का से एक घंटे की दूरी पर समुद्र में पहुंची, तो वहां बार्ज से डीजल टग में डालने का काम चल रहा था। पास में ही एक और टग था।
पुलिस को देखते ही उसमें सवार लोग टग लेकर फरार हो गए। जबकि बार्ज और दूसरे टग को पकड़ने में पुलिस कामयाब रही। पुलिस ने मौके से तकरीबन 11 हजार लीटर डीजल बरामद किया है।
पता चला है कि तेल माफिया पानी के बड़े जहाजों के कैप्टन से मिलकर जहाज में रखे तेल के अतिरिक्त कोटे को सस्ते दाम पर खरीद लेते हैं। उन्हें बार्ज और फिर टग के जरिए दूसरी जगह पहुंचाते हैं।
मुंबई में तेल के इस खेल में कई गिरोह सक्रिय हैं, जिनमें खूनी संघर्ष भी होता रहा है। ऐसे ही एक बड़े तेल माफिया मो. अली को कुछ साल पहले दूसरे तेल माफिया चांद मदार की हत्या के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया था। ये अलग बात है कि बाद में वो आरोप मुक्त हो गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं