अगर आप सोचते हैं कि स्वाइन फ्लू एक वाइरल बीमारी है, तो मुंबई की मेयर स्नेहल अंबेकर के पास आपके लिए एक नई जानकारी है।
मुंबई की महापौर ने स्वाइन फ्लू की रोकथाम पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया, "स्वाइन फ्लू दिल की बीमारी है, और इसकी रोकथाम के लिए हम मुंबई में और पेड़ लगाएंगे..."
मेयर स्नेहल अंबेकर छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर शिवाजी पार्क में उनके पुतले पर पुष्पांजलि अर्पित करने आई थीं, जब पत्रकारों ने उनसे मुंबई में स्वाइन फ्लू की बिगड़ती तस्वीर पर सवाल किया, और उन्होंने यह 'जानकारी-भरा' जवाब दिया।
देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाली शहर की मेयर इस स्थिति पर अपनी जागरूकता भले ही खुद ज़ाहिर कर रही हों, लेकिन असलियत यह है कि मुंबई में स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। मुंबई के अस्पतालों में स्वाइन फ्लू मरीज़ों के दाखिले के लिए कुल मिलाकर 35 बेड हैं, जबकि स्वाइन फ्लू के मामले चिंताजनक तादाद में सामने आ रहे हैं। देशभर के 10,000 मरीज़ों में जहां 650 से ज़्यादा स्वाइन फ्लू से जान गंवा चुके हैं, महाराष्ट्र में भी मृतकों का आंकड़ा 83 तक पहुंच गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं