देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सोमवार को अचानक कई हिस्सों में बिजली की आपूर्ति थम गई, जिससे अधिकतर इलाके थम गए. लोकल ट्रेन की वेस्टर्न और सेंट्रल लाइन पर ट्रेनों का संचालन भी थम गया था. हालांकि, कुछ घंटों के बाद अधिकतर जगहों पर बिजली वापस लौट आई है. बिजली जाने के बाद शहर के इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई बोर्ड ने बताया, 'TATA की बिजली सप्लाई में कुछ दिक्कत आने की वजह से बिजली बाधित हुई है.' पश्चिमी रेलवे ने कहा है कि यह Tata Power में एक ग्रिड में गड़बड़ी आने के चलते हुआ है. हालांकि, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस पॉवर कट के पीछे की वजह जानने के लिए जांच के आदेश दिए हैं.
महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने कहा था, 'कलवा-पडघे पॉवरहाउस के सर्किट 2 में कुछ तकनीकी खराबी आ जाने के चलते मुंबई और ठाणे के बीच के इलाके पॉवर कट का सामना कर रहे हैं. हमारा स्टाफ इसपर काम कर रहा है और बिजली 45 मिनट से एक घंटे के अंदर आ जाएगी.' वहीं बीएमसी ने अस्पतालों से लगभग आठ घंटों तक चल जाने लायक डीजल की सप्लाई सुनिश्चित करने को कहा था कि अस्पतालों में, खासकर ICU में बिजली की समस्या न आए.
बीएमसी ने इस दौरान हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए.
Correction: The second emergency number is 022-22694725#BMCUpdates https://t.co/choVdl5Nak
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) October 12, 2020
इस पॉवर कट के दौरान मुंबई एयरपोर्ट और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज काम कर कर रहे थे. 12.26 पर सेंट्रल मेन लाइन सर्विस को भी फिर से शुरू कर दिया गया था. वहीं, हार्बर लाइन को भी शुरू कर दिया गया था. बाद में वेस्टर्न लाइन को भी शुरू कर दिया गया. वेस्टर्न रेलवे ने बताया कि लंबी दूरी की पांच ट्रेनों का समय बदला गया है.
बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) ने ट्वीट कर कहा, 'TATA के बिजली सप्लाई में कुछ गड़बड़ी होने के चलते शहर में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है. असुविधा के लिए खेद है.'
सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट कर कहा, 'CR पर मुंबई की उपनगरीय ट्रेनें ग्रिड फेल हो जाने के चलते रुक गई हैं. हम जल्द ही अपडेट देंगे. कृपया थोड़ा धैर्य रखें.' वहींं वेस्टर्न लाइन के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया, '10.05 बजे टाटा पॉवर कंपनी में एक ग्रिड फेल हो जाने के चलते ट्रैक्शन पावर बाधित हुआ है, जिसके बाद चर्चगेट से बोरीवली के बीच में ट्रेन की सुविधा को बंद रखा गया है. ट्रैक्शन पावर रीस्टोर होते ही सेवाएं फिर शुरू हो जाएंगी. यात्रियों से सहयोग का आग्रह किया जा रहा है.'
1/2. In view of interruption in Traction power at 10.05 hrs due to Grid failure of Tata Power company, services btwn Churchgate & Borivili are suspended. It shall be resumed as soon as traction power supply is restored.
— Western Railway (@WesternRly) October 12, 2020
Commuters are requested to cooperate @drmbct@RailMinIndia
बिजली जाने के कुछ मिनटों में ही लोग ट्विटर पर इसकी चर्चा करने लगे. कुछ ने हैरानी जताई तो कुछ ने पूछा कि क्या ये समस्या पूरे शहर में है? एक यूजर ने लिखा, 'क्या सबकी बिजली गई है, क्या हो रहा है?' वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा, 'वाह, पूरी मुंबई में बिजली चली गई है और अब अचानक लोगों से बर्दाश्त नहीं हो रहा.' कुछ लोगों ने सवाल पूछे कि 'क्या पूरे शहर में बिजली गई है?'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं