विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2020

मुंबई: बॉलीवुड का मेकअप आर्टिस्‍ट कोकीन के साथ गिरफ्तार

एनसीबी के जोनल हेड समीर वानखेड़े की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया गया है 'शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार लोगों में से एक, सूरज गोदांबे पेशे से हेयर स्‍टाइलिस्‍ट है. वह कई प्रोडक्‍शन हाउसों के लिए काम कर चुका है. 

मुंबई: बॉलीवुड का मेकअप आर्टिस्‍ट कोकीन के साथ गिरफ्तार
सुशांत सिंह केस: 11 ग्राम कोकीन 16 पैकेज में रखी गई थी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यह कोकीन 16 पैकेज में रखी गई थी
एक ऑटो ड्राइवर भी अरेस्‍ट किया गया
ओशिवारा इलाके में की गई धरपकड़
मुंबई:

नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB) ने गुरुवार को बॉलीवुड के एक मेकअप आर्टिस्‍ट व हेयरस्‍टाइलिस्‍ट तथा एक ऑटोरिक्‍शा ड्राइवर को 11 ग्राम कोकीन और 56 हजार रुपये नकदी के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये यह ड्रग बेचने के लिए लाई गई थी. एनसीबी की मुम्‍बई जोनल यूनिट की ओर से एक बयान में कहा गया है कि जांच एजेंसी ने शहर के ओशिवारा इलाके से दो लोगों की धरपकड़ की . एनसीबी के जोनल हेड समीर वानखेड़े की ओर से आज जारी किए गए बयान में बताया गया गया है 'शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार लोगों में से एक, सूरज गोदांबे पेशे से हेयर स्‍टाइलिस्‍ट है. वह कई प्रोडक्‍शन हाउसों के लिए काम कर चुका है. 

रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती को मुंबई स्थित स्पेशल NDPS कोर्ट से मिली जमानत

बयान के अनुसार, कथित तौर पर उसने बुधवार को कोकीन की यह सप्‍लाई ली थी. इस मामले में सप्‍लायर एक ऑटो ड्राइवर यादव है जो नाइजीरियाई सिंडिकेट के लिए काम करता था. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कया गया. मुंबई मेटॉपालिटन मजिस्‍ट्रेट के कोर्ट ने 16 दिसंबर तक दोनों को एनसीबी की कस्‍टडी  में भेजने का आदेश दिया है.

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Case) मामले से जुड़े ड्रग एंगल को लेकर NCB ने बुधवार को मुंबई में ड्रग्स के सबसे बड़े सप्लायर को हिरासत में लिया था. इसका नाम आजम शेख जुम्मन है. NCB के मुताबिक आजम, हिमाचल प्रदेश से सीधे ड्रग्स लाकर उसे महानगर मुंबई के बड़े पैडलर्स को बेचता है. जांच एजेंसी का दावा है कि हाल के दिनों में उनकी यह सबसे बड़ी बरामदगी है. NCB को आजम के पास से उसके ग्राहकों की एक सूची भी मिली है, जिसमें कई बड़ी हस्तियों के नाम हैं. खास बात यह है कि आजम ड्रग्स से जुड़ी बातचीत के लिए कोड शब्दों का इस्तेमाल करता था मलाना क्रीम के लिए आइसक्रीम, कोकीन के लिए पत्थर. गौरतलब है कि एनसीबी पिछले कुछ माह में दीपिका पादुकोण, फिरोज नाडियाड वाला और अर्जुन रामपाल सहित कई शीर्ष बॉलीवुड एक्‍टर और उनके परिजनों से पूछताछ कर चुकी है.एनसीबी ने मंगलवार से मुंबई में कई स्थानों पर छापेमारी के बाद मादक पदार्थ के तस्कर रीगल महाकाल समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया था. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मादक पदार्थ से संबंधित मामले में जांच की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि एनसीबी ने छापे के दौरान 2.5 करोड़ रुपये की चरस और 13.51 लाख रुपये नकदी जब्त की है.(भाषा से भी इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com