विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2015

मुंबई : बम विस्फोट की धमकी के बाद एयरपोर्ट और ताज होटल पर हाई अलर्ट जारी

मुंबई : बम विस्फोट की धमकी के बाद एयरपोर्ट और ताज होटल पर हाई अलर्ट जारी
मुबंई एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट (फाइल चित्र)
मुंबई: सोमवार की रात एक आंतकी हमले की धमकी मिलने के बाद मुंबई के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

शहर के प्रसिद्ध ताज होटल की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है जो 26 नवंबर 2008 को भी आतंकवादियों के निशाने पर था।

पुलिस के मुताबिक सोमवार की रात ड्यूटी पर तैनात एयरपोर्ट मैनेजर को एक फोन के जरिए एयरपोर्ट और ताज होटल पर बम ब्लास्ट करने की धमकी मिली थी।

फर्जी कॉल हो सकता है

कॉलर ने कथित तौर पर कहा था कि उसने एक बातचीत सुनी थी जिसमें विस्फोटक लेकर तीन जगहों पर हमले की योजना बनाई जा रही थी।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस को शक है कि यह फर्जी कॉल भी हो सकता है लेकिन वह किसी तरह का चांस नहीं लेना चाहती। इसलिए तीनों जगहों पर कड़ी सुरक्षा के साथ ही बम निरोधक दस्ता भी तैनात कर दिया गया है।

30 सितंबर को होगा सजा का ऐलान

गौरतलब है 30 सितंबर को मुंबई रेल धमाकों (2006) के दोषियों की सजा का ऐलान होना है। वहीं समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक इस मामले पर ताज होटल के अधिकारियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

बता दें कि 26/11 को हुए आतंकवादी हमले में ताज होटल को भी निशाना बनाया गया था। 2008 में हुए इस हमले में 166 लोग मारे गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com