विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2019

वेटर के 13 पदों के लिए 7000 उम्मीदवार; जरूरत चौथी पास की, ग्रेजुएट-पोस्ट ग्रेजुएट की लाइन

महाराष्ट्र में बढ़ती जा रही बेरोज़गारों की संख्या, विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश में जुटा

मुंबई में मंत्रालय में वेटर के 13 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं जिसके लिए 7000 आवेदक हैं.

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वेटर के 13 पदों के लिए ग्रेजुएट छात्रों ने भी भरा फॉर्म
13 पदों के लिए 7000 लोगों ने भरा फॉर्म
राज्य में तीन साल में 33 लाख से 42 लाख हुए बेरोजगार
मुंबई:

मुंबई में स्थित मंत्रालय में 13 वेटर के लिए निकली भर्ती के लिए करीब 7 हज़ार लोगों ने फॉर्म भरा है जिसमें बड़ी तादाद में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्र भी शामिल हैं. इस मामले से राज्य में बेरोजगारी का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. विपक्ष जहां इस पर सरकार को घेरने की कोशिश करते दिखाई दे रहा है तो वहीं सरकार का अब भी यही कहना है कि पिछली सरकार की तुलना में बेरोज़गारी में कमी आई है.

मुंबई के मंत्रालय में 13 वेटरों की भर्ती निकली जिसके लिए कक्षा चौथी पास होने की शैक्षणिक योग्यता ज़रूरी थी... लेकिन इन पदों के लिए करीब सात हजार लोगों ने फॉर्म भरे हैं जिसमें से ज़्यादतर लोग ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट हैं. विपक्ष के अनुसार यह राज्य में फैली बेरोज़गारी का एक उदाहरण है.

हालांकि सरकार का अब भी मानना है कि पिछली सरकार की तुलना में इस सरकार के दोर में बेरोज़गारी कम हुई है. सरकार भले ही अपनी पीठ थपथपा रही हो, लेकिन राज्य के श्रम विभाग की ओर से आए आंकड़े दूसरी दास्तां बयां करते हैं.

ऊंची आर्थिक वृद्धि दर के बाद भी रोजगार सृजन में राष्ट्रीय औसत से पीछे रहे 12 बड़े राज्य: रिपोर्ट

बढ़ती बेरोज़गारी
2016 में राज्य में 33.56 लाख बेरोजगार
2017 में संख्या बढ़कर 38.19 लाख हो गया
सितम्बर 2018 तक राज्य में 42.2 लाख बेरोजगार

इन तीन सालों में इन बेरोज़गारों में से सरकार की ओर से दिए गए रोजगार
2016 में कुल बेरोज़गारों में से 4.29 फीसदी यानी 1.44 लाख लोगों को रोज़गार
2017 में कुल बेरोज़गारों में से 5.83 फीसदी यानी 2.22  लाख लोगों को रोज़गार
सितम्बर 2018  में कुल बेरोज़गारों में से  3.01 फीसदी यानी 1.27 लाख लोगों को रोज़गार

VIDEO : मजबूरी ने बना दिया डिलीवरी एजेंट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com