विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2022

"मिसेज फ्रिंज शर्मा आनंद उठा रहीं...": मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी पर बोलीं महुआ मोइत्रा

तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने दिल्ली पुलिस को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा, "साहिब को खुश करने के लिए झुक गई"

महुआ मोइत्रा ने मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी को गलत बताया

नई दिल्ली:

फैक्ट चेकिंग वेबसाइट ऑल्टन्यूज (AltNews) के सह संस्थापक मुहम्मद जुबैर (Muhammad Zubair)को दिल्ली पुलिस ने सोमवार को एक ट्वीट के जरिये कथित तौर पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया. कई राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस गिरफ्तारी की भर्त्सना की है. दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आती है. तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा (Trinamool MP Mahua Moitra) ने दिल्ली पुलिस को लताड़ते हुए कहा, साहिब को खुश करने के लिए वो घुटनों के बल बैठ गए. उन्होंने कहा, "जुबैर को एक मनगढ़ंत केस में गिरफ्तार किया गया, जबकि मिसेज फ्रिंज शर्मा सुरक्षा के साये में जिंदगी का आनंद उठा रही हैं".

निलंबित बीजेपी नेता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद कई राज्यों में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी और कई देशों ने इसको लेकर अपना ऐतराज दर्ज कराया था.कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर रहा, "सच्चाई की एक आवाज को बंद करोगे तो ऐसी हजारों आवाजें और उठेंगी. भाजपा की नफरत, कट्टरता और झूठ को बेनकाब करने वाला हर व्यक्ति उनके लिए खतरा है. सच्चाई की हमेशा निरंकुशता पर हमेशा विजय होती है."

09pqlsro

Muhammad Jubair

यूथ कांग्रेस प्रेसिडेंट श्रीनिवास बीवी ने लिखा, नुपुर शर्मा को अब तक कार्रवाई नहीं की गई थी,जबकि जुबैर को गिरफ्तार कर लिया गया. हम इस कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. तृणमूल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट के अनुसार, जब पार्टी का कोई व्यक्ति कथित तौर पर धार्मिक भावनाएं आहत करे तो यह कहना बेहद आसान होता है कि गलत हो रहा है. @NupurSharmaBJP को गिरफ्तार करो और देश को बताओ कि नियम सबके लिए एक जैसे हैं.

केरल के विधायक एमके मुनीर ने लिखा, "क्या विडंबना है कि नफरत फैलाने वाला भाषण देने वाला खुला घूम रहा है, जबकि इसका खुलासा करने वाले पत्रकार को हिरासत में लिया गया है." जुबैर को मार्च 2018 में किए गए उनके एक ट्वीट को लेकर गिरफ्तार किया गया है औऱ उन पर जानबूझकर धर्म विशेष के देवी-देवताओं के अपमान का आरोप लगा है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com