विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2022

7 साल के बच्चे के जिंदा होने की उम्मीद में लोगों ने घंटों बांधे रखा मगरमच्छ, मुंह में बांस ठूंसा; जोर-जोर से पुकारते रहे नाम लेकिन...

ग्रामीणों ने मगरमच्छ को इसी गलतफहमी में बांधा हुआ था कि उसी ने बच्चे को खा लिया. वन अधिकारियों ने मगरमच्छ को मुक्त कराया और उसे आबादी से दूर छोड़ दिया गया, जबकि शोकग्रस्त गांव वाले बच्चे के शव को अंतिम संस्कार के लिए घर ले गए. 

7 साल के बच्चे के जिंदा होने की उम्मीद में लोगों ने घंटों बांधे रखा मगरमच्छ, मुंह में बांस ठूंसा; जोर-जोर से पुकारते रहे नाम लेकिन...
ग्रामीणों ने घंटों तक मगरमच्छ को बांधे रखा, जानें वजह
भोपाल:

मध्य प्रदेश के श्योपुर के  रघुनाथपुर में गुस्साए ग्रामीणों ने सात घंटे से अधिक समय तक एक मगरमच्छ को पकड़ रखा, क्योंकि ग्रामीणों का मानना था कि 7 साल के बच्चे को मगरमच्छ ने निगल लिया है, जो कि अपने दोस्तों के साथ नदी में तैरने उतरा था. ग्रामीणों ने बताया कि लड़का मगरमच्छ के पेट के अंदर जीवित है, तो वन अधिकारियों और पुलिसवालों ने उन्हें समझाया कि ये संभव नहीं है. मगरमच्छ के मुंह में बांस देकर  बच्चे के परिवार के सदस्यों ने भी उसका नाम भी जोर जोर से पुकारा की वह मगरमच्छ के पेट के अंदर से जवाब देगा. इसके बाद वन विभाग की टीम ने उन्हें घंटो समझाया और चंबल नदी से बच्चे का शव बरामद होने के बाद ग्रामीणों में आखिरकार सहमति जताई. मासूम का शव चंबल नदी में तैरता मिला.

ग्रामीणों ने मगरमच्छ को इसी गलतफहमी में बांधा हुआ था कि उसी ने बच्चे को खा लिया. वन अधिकारियों ने मगरमच्छ को मुक्त कराया और उसे आबादी से दूर छोड़ दिया गया, जबकि शोकग्रस्त गांव वाले बच्चे के शव को अंतिम संस्कार के लिए घर ले गए. 

ये VIDEO भी देखें : 'मासूम' का शव ले जाने के लिए सरकारी अस्‍पताल ने नहीं दिया वाहन, मामले की जांच के आदेश

इससे पहले सूचना मिली थी दोस्तों के साथ नहीने गए बच्चे को मगरमच्छ ने जबड़े में फंसा लिया, जिसके बाद उसके दोस्तों के शोर मचाने पर नदी के आसपास मवेशी चराने वाले लोगों ने जाल डालकर मगरमच्छ को नदी से बाहर निकाल लिया. इसके बाद गांव वाले बच्चे को मगमच्छ के पेट के अंदर से निकालने की कोशिश करते रहे. वन अधिकारियों के समझाने के बाद और बच्चे का शव नदी में तैरता मिलने के बाद गांव वालों ने कहीं जाकर उस मगरमच्छ को आजाद किया.

ये VIDEO भी देखें- बढ़ती महंगाई से बढ़ी परेशानी, लो इनकम ग्रुप पर सबसे ज्यादा असर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com