विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2025

MP: बीमा करवाने के बहाने एजेंट को बुलाया घर, अश्लील वीडियो बनाकर करने लगे ब्लैकमेल और फिर...

आराेपियों के पास से पुलिस ने एक कार और दाे लाख की नगदी भी बरामद की है. इस पूरे कांड में एक महिला के साथ उसका पति भी शामिल है. पुलिस अब इस मामले में अन्य आराेपियों की तलाश में जुटी हुई है.

MP: बीमा करवाने के बहाने एजेंट को बुलाया घर, अश्लील वीडियो बनाकर करने लगे ब्लैकमेल और फिर...
पुलिस ने पीड़ित बीमा एजेंट की शिकायत पर इन बदमाशों का पर्दाफाश किया.
  • शिवपुरी के करैरा थाना पुलिस ने हनी ट्रैप मामले में एक गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है
  • गिरफ्तार आरोपी भोले-भाले लोगों को फंसाकर उनकी अश्लील वीडियो बनाते थे.
  • पीड़ित बीमा एजेंट संतोष शर्मा ने 25 जुलाई को करैरा थाने में केस दर्ज करवाया था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
शिवपुरी:

शिवपुरी-करैरा थाना पुलिस ने हनी ट्रैप काे हथियार बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गैंग के तीन सदस्याें काे गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए बदमाश हनी ट्रैप में फंसाकर भोले-भाले लोगों को अपना निशाना बनाते थे. फिर उनसे भारी भरकम पैसे मांगते थे. इन लोगों ने हाल ही में एक बीमा एजेंट को अपने घर बीमा करवाने के बहाने बुलाकर उसके साथ जबरन अश्लील फोटो और वीडियो बनवाई. फिर उसे ब्लैकमेल किया. पुलिस ने पीड़ित बीमा एजेंट की शिकायत पर इन बदमाशों का पर्दाफाश किया है.

क्या है पूरा मामला

खनियाधाना गांव के रहने वाले एक बीमा कंपनी के एजेंट संताेष शर्मा ने 25 जुलाई काे करैरा थाने में FIR दर्ज कराई थी. पुलिस को जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि ज्याेति यादव निवासी करैरा ने उसे अपने घर के कमरे में बंद कर जबरन कपड़े उतारकर वीडियाे बना लिया. इसके बाद वीडियो वायरल करने एवं झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी. ब्लैकमेल करते हुए एक गले की चेन और 2 लाख 48 हजार नगद उससे ली गई.

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों को तलाश शुरू की. ज्याेति यादव, उषा यादव, सुंदर यादव नरेश यादव निवासी करैरा एवं दाे अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने इस मामले में जब ज्याेति काे हिरासत में लेकर पूछताछ की ताे उसने अपने दाे साथियों के बारे में बताया. इसके बाद इन दाेनाें काे भी हिरासत में ले लिया गया है.

अंजलि ने बताया कि साेने के गहने उसके पति विक्की नामदेव के पास हैं. पुलिस ने ब्लैकमेल कर वसूली गई रकम से खरीदी गई कार के साथ दाे लाख की नगदी आराेपियों के पास से जब्त की है. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हमने अभी तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. लेकिन हमें पूरी जानकारी है कि इस बदमाशों की गैंग में कई और लोग शामिल है. हम पूरे मामले की जांच करने के बाद और लोगों को गिरफ्तार कर खुलासा करेंगे.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com