विज्ञापन

दो बच्चों की मां का पड़ोसी के साथ था अफेयर, पति ने कराई प्रेमी से शादी

त्रिपुरा के बिरचंद्रमनु में एक पति ने अपनी ही पत्नी की शादी उसके प्रेमी के साथ कराई है. पुलिस के मुताबिक झूमा, जो दो बच्चों की मां है, का अपने पड़ोसी के साथ आठ साल के प्रेम संबंध था.

दो बच्चों की मां का पड़ोसी के साथ था अफेयर, पति ने कराई प्रेमी से शादी
शादी के तुरंत बाद शुरू हो गया था अफेयर

त्रिपुरा के बिरचंद्रमनु से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक पति (नयन साहा) ने अपनी ही पत्नी (झूमा साहा) की शादी उसके प्रेमी के साथ कराई है. पुलिस के मुताबिक झूमा, जो दो बच्चों की मां है, का अपने पड़ोसी के साथ आठ साल के प्रेम संबंध था. 

सभी पक्षों के सहमति से हुई शादी

ऐसे मामलों में अक्सर पुलिस चौकस रहती है. लेकिन यहां किसी भी पुलिस कार्रवाई की जरूरत नहीं महसूस हुई. पुलिस ने कहा, "शादी सभी पक्षों की सहमति से और सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में एक मंदिर में हुई थी. ऐसे में इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है."

पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा 

33 वर्षीय नयन साहा ने आठ साल पहले झूमा साहा (27) से शादी की थी. हालांकि शादी के तुरंत बाद झूमा और पड़ोसी दीपांकर बानिक के साथ प्रेम संबंध बनने लगे थे. 21 अप्रैल की रात को नयन ने अपने पत्नी को पड़ोसी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था. पानी सर से ऊपर बहता देख नयन ने खुद ही झूमा और स्थानीय सब्जी विक्रेता दीपांकर की शादी करा दी. 

अफेयर के वजह से नयन करता था प्रताड़ित 

मानापाथर चौकी के प्रभारी जयंत दास ने कहा, "विवाहेत्तर संबंध के कारण नयन अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता था. लेकिन पत्नी की तरफ से कभी भी घरेलू हिंसा की कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई. शादी के बाद झूमा दोनों बच्चों को अपने साथ ले गई है. विवाह स्थानीय मंदिर में ग्रामीणों की उपस्थिति और स्वीकृति के साथ हुआ था." पुलिस ने यह भी पुष्टि की है कि नयन और झूमा ने स्थानीय अदालत में तलाक के लिए अर्जी दायर की है. नयन और झूमा का यह मामला अपने आप में एक अनोखा मामला है जिसका जिक्र इलाके में हर तरफ हो रहा है. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: