बम की धमकी के बाद मॉस्को-गोवा फ्लाइट को उज्बेकिस्तान डायवर्ट किया गया : रिपोर्ट

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "डाबोलिम हवाई अड्डे के निदेशक द्वारा 12:30 बजे एक ईमेल प्राप्त करने के बाद इसे डायवर्ट किया गया, जिसमें विमान में बम लगाए जाने का उल्लेख था."

पणजी:

रूस की राजधानी मॉस्को से 240 यात्रियों को लेकर गोवा जा रहे एक चार्टर्ड विमान को बम की धमकी के बाद आज तड़के उज्बेकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया को बताया कि विमान को गोवा के डाबोलिम हवाईअड्डे पर सुबह सवा चार बजे उतरना था.

उन्होंने प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया को बताया कि अज़ूर एयर द्वारा संचालित उड़ान (एजेडवी2463) को भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही डायवर्ट कर दिया गया था.

अधिकारी ने कहा, "डाबोलिम हवाई अड्डे के निदेशक द्वारा 12:30 बजे एक ईमेल प्राप्त करने के बाद इसे डायवर्ट किया गया, जिसमें विमान में बम लगाए जाने का उल्लेख था."

यह घटना बम की धमकी के बाद मास्को से गोवा जाने वाली एक उड़ान के गुजरात के जामनगर हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग के लगभग दो सप्ताह बाद हुई.

यह भी पढ़ें-

"झूठी गंदी...": भाजपा के 'फर्जी स्टिंग' आरोप पर बोलीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष, यह है मामला<

दिल्ली सहित उत्तर भारत में शीतलहर से राहत के बाद सोमवार से हल्की बारिश का अुनमान : मौसम विभाग

पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन में आज शामिल होंगे पीएम मोदी

जैसिंडा अर्डर्न के पद छोड़ने के फैसले के बाद क्रिस हिपकिंस न्यूजीलैंड के पीएम बनेंगे

"अन्य देशों के अद्भुत ट्वीट्स" : एलन मस्क ने अगले ट्विटर अपडेट का खुलासा किया

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)