विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2014

पीएम नरेंद्र मोदी के शिक्षक दिवस कार्यक्रम को साढ़े नौ करोड़ से अधिक छात्रों ने देखा : स्मृति

पीएम नरेंद्र मोदी के शिक्षक दिवस कार्यक्रम को साढ़े नौ करोड़ से अधिक छात्रों ने देखा : स्मृति
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को कहा कि शिक्षक दिवस के मौके पर बच्चों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातचीत को 8.5 लाख से अधिक स्कूलों के 9.51 करोड़ से अधिक छात्रों ने देखा।

हालांकि, 14 नवंबर को ऐसा ही कार्य किए जाने की उनके मंत्रालय की किसी योजना के बारे में सवालों से बचते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री सवालों को टाल गई।

स्मृति ने कहा, ‘‘समय आने तक आपको इंतजार करना होगा।’’ उन्होंने बताया कि राज्य सरकारों द्वारा अब तक सौंपी गई रिपोर्ट के मुताबिक पांच सितंबर के कार्यक्रम को 9,51,51,534 छात्रों ने देखा।

अपने छात्रों के लिए स्कूलों को इस कार्यक्रम के सीधा प्रसारण की व्यवस्था करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश की कुछ हलकों में तीखी आलोचना हुई थी जिसके चलते स्पष्टीकरण देना पड़ा था कि इसमें उपस्थिति 'स्वैच्छिक' थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, शिक्षक दिवस पर नरेंद्र मोदी का भाषण, Central Minister Smriti Irani, Teacher's Day Speech Of Narendra Modi