विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2023

दिल्ली में एक दिन में आए कोरोना के 1500 से अधिक मामले, संक्रमण दर 27.77 प्रतिशत

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के कुल 5499 टेस्ट किए गए और 909 मरीज ठीक हुए हैं.

दिल्ली में एक दिन में आए कोरोना के 1500 से अधिक मामले, संक्रमण दर 27.77 प्रतिशत
दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट में लगातार तेजी देखी जा रही है
नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ो के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1527 न‌ए मामले सामने आए हैं. साथ ही पॉजिटिविटी रेट  27.77 प्रतिशत हो चुकी है. इस दौरान 2 लोगों की मौत भी हुई है. हालांकि बुलेटिन में कहा गया है कि एक की मौत कोरोना से हुई हैं जबकि एक अन्य की मौत किसी दूसरे कारण से हुई है. पिछले 24 घंटों में 5499 कोरोना टेस्ट किए गए हैं. साथ ही 909 लोग कोरोना से इस दौरान ठीक हुए हैं. बताते चलें कि दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,149 नये मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 23.8 फीसदी रही थी. 

गौरतलब है कि कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने अपने कर्मचारियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली एम्स ने अस्पताल में सभी कर्मचारियों का मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. बुधवार को जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी कर्मचारियों को कार्यस्थल पर फेस मास्क/सर्जिकल मास्क पहनना होगा. साथ ही भीड़भाड़ वाली जगह से बचने की सलाह भी दी है.

देश में 10 हजार से अधिक मामले

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,158 नए मामले सामने आए हैं. जिससे देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 44,998 पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 5,356 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं. कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,42,10,127 पहुंच गई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर  98.71 प्रतिशत है. जबकि डेली पोजिटिविटी रेट 4.42 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ें-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com