विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2022

कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पर अधिक इलेक्ट्रिक वाहन तैनात होंगे

डायल ने ईवी को अपनाने की शुरुआत की, इसका लक्ष्य चरणबद्ध तरीके से अपने सभी डीजल और पेट्रोल वाहनों को बदलने का है

कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पर अधिक इलेक्ट्रिक वाहन तैनात होंगे
दिल्ली हवाई अड्डे पर अधिक संख्या में इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा.
नई दिल्ली:

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (डायल) ने हवाईअड्डे के पारिस्थितिकी तंत्र में कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए 57 इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) को तैनात किया है. जल्द ही ऐसे और वाहनों को परिचालन में लाया जाएगा. डायल ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. एक बयान के अनुसार, डायल ने ईवी को अपनाने की शुरुआत की है. इसका लक्ष्य चरणबद्ध तरीके से अपने सभी डीजल और पेट्रोल वाहनों को बदलने का है.

डायल ने कहा, ‘‘हमने पहले चरण में अपने ‘एयरसाइड' और ‘लैंडसाइड' प्रबंधन के लिए 64 ईवी का ऑर्डर दिया है. उसे इनमें से 57 ईवी मिले हैं, जिन्हें एयरसाइड और लैंडसाइड पर तैनात किया है. सात और ईवी जल्द ही तैनात किए जाएंगे.'' 57 इलेक्ट्रिक वाहनों में से 21 को एयरसाइड पर तैनात किया जा रहा है.

हवाई अड्डे की परिचालक ने इस साल जून में हरित परिवहन कार्यक्रम शुरू किया है. इसका उद्देश्य इस कार्यक्रम के जरिए हरित परिवहन की ओर बदलाव करना है. हवाई अड्डे का लक्ष्य 2030 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन का है.

डायल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा, ‘‘हमने ईवी चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किए हैं और बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए चरणबद्ध तरीके से ऐसे और स्टेशन जोड़ने की योजना है.''

दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर देगी सब्सिडी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com