विज्ञापन
2 years ago

महंगाई के मुद्दे पर आज राज्यसभा में चर्चा हो रही है.इससे पहले सोमवार को लोकसभा में महंगाई पर बहस का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने दावा किया कि कई दूसरे देशों से बेहतर स्थिति में भारत है. भारत अपनी आर्थिक स्थिति पर नाज़ कर सकता है.  विपक्षी सदस्‍यों की लगातार टोकाटाकी और शोरगुल के बीच निर्मला सीतारमण ने कहा कि वैश्विक एजेंसियों के आकलन में भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्‍यवस्‍था बना हुआ है. उन्‍होंने कहा कि उन्‍होंने कहा कि खुदरा महंगाई दर 7 फीसदी से नीचे लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. सरकार की ओर से उठाए गए कदमों के कारण खाद्य तेलों की कीमतों में तेजी से गिरावट आई है. कोरोना महामारी के दौरान सरकार के प्रयासों के कारण हम दूसरे देशों की तुलना में बेहतर स्थिति में रहे. उन्‍होंने जोर देकर कहा कि भारत में मंदी आने का सवाल ही नहीं है. वहीं कांग्रेस ने कहा, सीतारमण का जवाब ये दिखाता है कि समस्या बनी हुई है, भले ही सरकार इससे इनकार करे. 

LIVE UPDATES:

राज्यसभा में महंगाई पर चर्चा जारी
राज्यसभा में महंगाई पर चर्चा जारी है.
मोदी है तो मुमकिन है : मनोज तिवारी

वहीं मनोज तिवारी ने कहा कि भोजपुरी को संवैधानिक दर्जा नहीं मिला इसीलिए यह लड़ाई चल रही है. 1967 में पहली बार यह मुद्दा उठा. दिनेश ने  ठीक ही कहा कि समय समय पर कई लोगों ने इस बात को रखा है, लेकिन निदान नहीं हो पाया. एक बार तो कांग्रेस की गवर्नमेंट में तत्कालीन गृहमंत्री पी चिदंबरम ने भोजपुरी में कहा कि हम रउआ सबके भावना समझत तानी जल्दी हुई...लेकिन उस समय भी भोजपुरी को सम्मान नहीं मिला, अब हम लोग कोशिश कर रहे हैं और पूरा विश्वास है मोदी जी हैं तो मुमकिन है.
लोकसभा में दिनेश लाल उर्फ निरहुआ ने की भोजपुरी को संवैधानिक दर्जा दिए जाने की मांग


आजमगढ़ से बीजेपी के सांसद दिनेश लाल उर्फ निरहुआ ने पहली बार लोकसभा में बोलते हुए भोजपुरी भाषा को संवैधानिक दर्जा दिए जाने का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि अफसोस की बात है कि इसे अब तक संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं किया गया है. 18 बार इसको लेकर प्राइवेट मेंबर बिल आ चुका है. 16 देशों में यह भाषा बोली जाती है, लेकिन अभी तक इसे दर्जा नहीं मिला.दिल्ली से दूसरे सांसद मनोज तिवारी ने दिनेश लाल की इस मांग का समर्थन किया. निरहुआ ने कहा कि बिल्कुल हमें अपनी भाषा का मुद्दा उठाना चाहिए, क्योंकि भाषा का विकास होगा तो बाकी का विकास होगा. कहीं ना कहीं यह भोजपुरी भाषियों की सबसे बड़ी मांग है. मुझसे पहले भी कई लोग इस बात को उठा चुके हैं. हमारे भैया मनोज तिवारी भी इस बात को उठा चुके हैं और मुझे भी लगा कि यह मुद्दा उठाना चाहिए. अपनी बात रखनी चाहिए. उसके बाद आगे सारे मुद्दे हैं. भोजपुरी पर बात करना सबसे जरूरी था.
राज्यसभा में महंगाई पर 2 बजे होगी चर्चा
राज्यसभा में 2 बजे तक के लिए लंच ब्रेक लिया गया है. महंगाई पर 2 बजे होगी चर्चा.

विपक्षी सांसदों की नियम 267 के तहत मुद्दों को उठाने की अनुमति देने की मांग

राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि मुझे केसी वेणुगोपाल, प्रियंका चतुर्वेदी, अनिल देसाई, राघव चड्ढा आदि से नियम 267 के तहत नोटिस प्राप्त हुए हैं. मैं इसे स्वीकार नहीं कर रहा हूं. इसके बाद विपक्षी सांसद इस बात पर जोर देते रहे कि उन्हें नियम 267 के तहत अपने मुद्दों को उठाने की अनुमति दी जाए लेकिन सभापति ने सदन को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
वित्तमंत्री की बातों में कोई दम नहीं : अधीर रंजन चौधरी
महंगाई पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के जवाब को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि इनमें कोई दम नहीं है. ये सारी फिजूल बातें हैं कि सारे गलत तथ्य रखे. आप लोगों से पूछ लीजिए महंगाई से उनकी हालत क्या है. आप बाजार में जाएं, आग लग चुकी है. लोगों की जेब में आग लग चुकी है, लोगों के आर्थिक हालत जर्जर हो चुकी है.
राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित
राज्यसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित किया गया है. प्रश्न काल के दौरान महंगाई पर चर्चा हो सकती है.
मनोज झा ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाने के लिए राज्यसभा में दिया नोटिस
आरजेडी के सांसद मनोज झा ने बिहार में बेरोजगारी का मुद्दा उठाने के लिए राज्यसभा में जीरो आवर नोटिस दिया है.
सरकार के सामने रखेंगे मुद्दे : खड़गे
कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि महंगाई पर चर्चा करने के लिए हम तैयार थे और आज भी तैयार हैं और जो भी मुद्दे हैं वो हम सरकार के सामने रखेंगे.
बीजेपी संसदीय दल की बैठक जारी
भाजपा नेता भाजपा संसदीय दल की बैठक में शामिल होने के लिए संसद पुस्तकालय भवन पहुंचे, ये बैठक जारी है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com