महंगाई के मुद्दे पर आज राज्यसभा में चर्चा हो रही है.इससे पहले सोमवार को लोकसभा में महंगाई पर बहस का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने दावा किया कि कई दूसरे देशों से बेहतर स्थिति में भारत है. भारत अपनी आर्थिक स्थिति पर नाज़ कर सकता है. विपक्षी सदस्यों की लगातार टोकाटाकी और शोरगुल के बीच निर्मला सीतारमण ने कहा कि वैश्विक एजेंसियों के आकलन में भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना हुआ है. उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि खुदरा महंगाई दर 7 फीसदी से नीचे लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. सरकार की ओर से उठाए गए कदमों के कारण खाद्य तेलों की कीमतों में तेजी से गिरावट आई है. कोरोना महामारी के दौरान सरकार के प्रयासों के कारण हम दूसरे देशों की तुलना में बेहतर स्थिति में रहे. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत में मंदी आने का सवाल ही नहीं है. वहीं कांग्रेस ने कहा, सीतारमण का जवाब ये दिखाता है कि समस्या बनी हुई है, भले ही सरकार इससे इनकार करे.
LIVE UPDATES:
राज्यसभा में महंगाई पर चर्चा जारी है.
राज्यसभा में 2 बजे तक के लिए लंच ब्रेक लिया गया है. महंगाई पर 2 बजे होगी चर्चा.
राज्यसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित किया गया है. प्रश्न काल के दौरान महंगाई पर चर्चा हो सकती है.
कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि महंगाई पर चर्चा करने के लिए हम तैयार थे और आज भी तैयार हैं और जो भी मुद्दे हैं वो हम सरकार के सामने रखेंगे.
महंगाई पर चर्चा करने के लिए हम तैयार थे और आज भी तैयार हैं और जो भी मुद्दे हैं वो हम सरकार के सामने रखेंगे: मल्लिकार्जुन खड़गे ,कांग्रेस, दिल्ली pic.twitter.com/piV69muZGN
- ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2022