बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती में उधार के चंद रुपये वापस नहीं कर पाने की वजह से एक महिला की वीभत्स तरीके से हत्या कर दी गयी. भागलपुर के सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शनिवार को सिंधिया पुल के पास धारदार हथियार से हमला कर एक महिला की हत्या कर दी गयी थी. उस मामले में 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
सिटी एससी ने बताया कि महिला और आरोपी के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर कई बार झड़प हो चुकी थी. महिला को अकेला पाकर आरोपी ने धारदार हथियार से प्रहार किया और उसे क्षत-विक्षत कर दिया. मुख्य आरोपी शकील मियां को लक्ष्मीपुर भोरंग बागीचे से और उसके सहयोगी जुद्दीन मियां को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. गौरतलब है कि घटना के तुरंत बाद महिला को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.
जांच में पता चला है कि महिला की आरोपी से जान पहचान थी. महिला ने बेटी की शादी के लिए आरोपी से कुछ उधार लिये थे. वो उधार की रकम नहीं चुका पा रही थी. घटना के बाद महिला की शरीर से काफी खून बह रहा था और वह जोर जोर से चिल्ला रही थी लेकिन जब तक लोग सहायता के लिए पहुंचते तब तक वह पूरी तरह से बेसुध होकर बेहोश हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं