विज्ञापन

मोहन भागवत का नक्सलवाद पर बड़ा बयान, बोले, 'समाज की इच्छाशक्ति से हुआ खात्मा'

मणिपुर के इंफाल में आदिवासी नेताओं से मुलाकात के दौरान, भागवत ने सामाजिक एकता की अपील की और कहा कि RSS समाज को मजबूत बनाने के लिए समर्पित है.

मोहन भागवत का नक्सलवाद पर बड़ा बयान, बोले, 'समाज की इच्छाशक्ति से हुआ खात्मा'

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने नक्सलवाद के खात्मे पर अहम बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नक्सलवाद अपने चरम पर था, लेकिन इसका अंत इसलिए हुआ क्योंकि समाज ने मन बना लिया कि अब इसे और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उनका यह बयान भारत में माओवाद को खत्म करने के लिए चल रहे बड़े अभियानों के बीच आया है.

भागवत ने बताया कि, "यह बदलाव तब आया जब समाज चुप नहीं रहा बल्कि उन ताकतों के साथ एकजुट होकर खड़ा हो गया जो इस खतरे से लड़ रही थीं. इस सामाजिक समर्थन ने सुरक्षा बलों को प्रेरणा और बल दिया, जिससे नक्सलियों को सफलतापूर्वक नियंत्रण में लाया गया. उन्होंने इसे एक चक्र बताया जो हमेशा काम करता है, जैसा कि ब्रिटिश शासन के अंत में देखा गया था, जहाँ 90 वर्षों के संघर्ष के दौरान स्वतंत्रता की आवाज कभी शांत नहीं हुई."

'RSS समाज को मजबूत बनाने के लिए समर्पित'

भागवत ने लोगों को किसी भी चुनौती का सामना करते समय शांत न होने और निराशा के बिना लगातार प्रयास करते रहने के बारे में बताया. उन्होंने जोर देकर कहा कि हर चीज हमारे सामूहिक प्रयासों से बदलती है. मणिपुर के इंफाल में आदिवासी नेताओं से मुलाकात के दौरान, भागवत ने सामाजिक एकता की अपील की और कहा कि RSS समाज को मजबूत बनाने के लिए समर्पित है, न कि उसे बांटने के लिए. उन्होंने आत्मनिर्भरता और संवैधानिक ढांचे के भीतर समाधान खोजने पर भी बल दिया.

समाज की भूमिका अहम

RSS प्रमुख का मानना है कि नक्सलवाद की जड़ें शोषण और अन्याय तथा विकास की कमी में थीं, जिन्हें अब दूर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब न्याय, विकास और सद्भाव सुनिश्चित करने के लिए व्यापक कार्य योजना की आवश्यकता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com