विज्ञापन
This Article is From May 21, 2011

मोदी की मौजूदगी में महिला सांसद का अपमान

गोधरा में कृषि महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने दाहोद से कांग्रेस सांसद प्रभा तेवियाड़ को जबरन खींचकर मंच से उतार दिया गया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गोधरा (गुजरात): गुजरात के गोधरा में चल रहे कृषि महोत्सव के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने दाहोद से कांग्रेस सांसद प्रभा तेवियाड़ को जबरन पकड़ कर मंच से उतार दिया गया। दरअसल इस समारोह के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता मोदी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे और उन्होंने मोदी का पुतला भी जलाया। इसके बाद पुलिस ने 2 कांग्रेस विधायकों सहित 30 कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद महिला सांसद ने डीएम से कहा कि विधायकों को समारोह में बुलाया गया था, इसलिए उन्हें अंदर आने की इजाजत दी जाए। जब डीएम ने उनकी बात नहीं सुनी तो वह मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के पास अपनी बात रखने गईं, लेकिन मोदी ने उनकी बात को अनसुना कर दिया। तभी महिला पुलिसकर्मियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें जबरन खींचकर मंच से बाहर कर दिया। इस घटना के बाद सांसद प्रभा तेवियाड़ का कहना है कि मोदी ने लोकतंत्र की हत्या की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महिला सांसद, अपमान, नरेंद्र मोदी, प्रभा तेवियाड़, गोधरा कृषि महोत्सव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com