विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2021

नारायणसामी का आरोप, पुडुचेरी को तमिलनाडु में मिलाने का है मोदी और बेदी का गुप्त एजेंडा

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री और उपराज्यपाल, भाजपा के साथ धीरे-धीरे पुडुचेरी की सरकार के अधिकारों से वंचित कर रहे हैं.

नारायणसामी  का आरोप, पुडुचेरी को तमिलनाडु में मिलाने का है मोदी और बेदी का गुप्त एजेंडा
नारायणसामी ने कहा कि पुडुचेरी को तमिलनाडु में मिलाने की आशंका है
पुडुचेरी:

पुडुचेरी (Puducherry) के मुख्यमंत्री वी नारायाणसामी (V. Narayanasamy) ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) एवं केंद्र शासित प्रदेश की उपराज्यपाल किरण बेदी (Kiron Bedi) पर आरोप लगाया कि वे पुडुचेरी (Puducherry) को पड़ोसी राज्य तमिलनाडु (Tamilnadu) में मिलाना चाहते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री और उपराज्यपाल, भाजपा के साथ धीरे-धीरे पुडुचेरी की सरकार के अधिकारों से वंचित कर रहे हैं तथा वे जनता द्वारा चुनी गई सरकार द्वारा प्रस्तावित कई कल्यणकारी और विकास योजनाओं को बाधित कर रहे हैं.'' 

Read Also: पुडुचेरी के CM ने किरण बेदी को बताया 'हिटलर की बहन', कहा- जब भी वह हमारे फैसलों को नामंजूर करती हैं तो...

उपराज्यपाल किरण बेदी को वापस बुलाने की मांग को लेकर एक दिन के अनशन में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए नारायणसामी ने कहा कि पुडुचेरी को तमिलनाडु में मिलाने की आशंका है.  

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: