विज्ञापन

फिरोजपुर छावनी परिषद में ब्‍लैक आउट की मॉक ड्रिल आज, बॉर्डर के नजदीक के गांवों में डर के साए में लोग

कैंटोनमेंट बोर्ड के अध्यक्ष और स्टेशन कमांडर ने छावनी एरिया में ब्‍लैकआउट रिहर्सल का आदेश दिया है. इसके तहत आज रात 9 से 9:30 बजे तक ब्‍लैकआउट की मॉक ड्रिल की जाएगी.

फिरोजपुर छावनी परिषद में ब्‍लैक आउट की मॉक ड्रिल आज, बॉर्डर के नजदीक के गांवों में डर के साए में लोग
भारत और पाकिस्‍तान के बॉर्डर के नजदीक के गांवों में लोग डरे हुए हैं.
चंडीगढ़:

फिरोजपुर छावनी परिषद आज आधे घंटे के लिए ब्‍लैक आउट की मॉक ड्रिल करने जा रही है. इस मॉक ड्रिल के दौरान पूरी तरह से अंधेरा कर दिया जाएगा. इसके लिए छावनी परिषद ने आम लोगों से सहयोग की अपील की है. भारत और पाकिस्‍तान के बॉर्डर पर जारी तनाव और सीमा पर लगातार हो रही गोलीबारी के मद्देनजर आम लोग पहले से ही चिंतित हैं. अब फिरोजपुर छावनी परिषद के इस आदेश ने पंजाब में भारत और पाकिस्‍तान की सीमा के निकट बसे गांवों के लोगों को और डरा दिया है. 

कैंटोनमेंट बोर्ड के अध्यक्ष और स्टेशन कमांडर ने छावनी एरिया में ब्‍लैकआउट रिहर्सल का आदेश दिया है. इसके तहत आज रात 9 से 9:30 बजे तक ब्‍लैकआउट की मॉक ड्रिल की जाएगी. इसके लिए कैंटोनमेंट क्षेत्र में पूरी तरह से बिजली बंद करने का आदेश दिया गया है. साथ ही पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमिटेड को निर्धारित समय के दौरान बिजली आपूर्ति नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

लोगों से सहयोगी की अपील

आदेश में कहा गया है कि इस अभ्‍यास का उद्देश्‍य युद्ध के संभावित खतरे के मद्देनजर ब्‍लैकआउट प्रोटोकॉल की तैयारियों और उसके प्रभाव का आकलन करना है. 

ब्‍लैक आउट मॉक ड्रिल के दौरान 30 मिनट तक बिजली नहीं रहेगी. इसके लिए लोगों से सहयोग की अपील की गई है और कहा गया है कि निर्धारित समय पर हूटर बजेगा. लोग अपने घरों की बिजली जनरेटर सेट बंद रखें. साथ ही इन्‍वर्टर सप्‍लाई भी बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. 

जरूरी सामान की खरीदारी

ब्‍लैक आउट मॉकड्रिल को लेकर जैसे ही खबर फैली लोगों ने जरूरी सामान और राशन की खरीदारी शुरू कर दी. बार्डर पर मौजूद कई गांवों में माहौल बेहद तनावपूर्ण है. छावनी परिषद के स्‍पष्‍टीकरण के बावजूद कई लोगों ने जल्‍द ही कुछ बड़ा होने की आशंका जताई है और वे डरे हुए हैं. 

गौरतलब है कि पहलगाम हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद से ही भारत ने पाकिस्‍तान के खिलाफ कई कदम उठाए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: